Former Uttarakhand Minister Harak Singh Rawat

Uttarakhand कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर ईडी की रेड, तीन राज्यों में 17 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्रवाई कर रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर कार्बेट के पाखरो रेंज भ्रष्टाचार में कार्रवाई की गई है। ईडी हरक सिंह के ठिकानों पर तीन राज्यों में 17 से ज्यादा जगह छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस का घर के बाहर सख्त पहरा है।

बीजेपी और कांग्रेस में कैबिनेट मंत्री 

पूर्व कैबिनेट हरक स‍िंह रावत ने उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा छोड़ दी थी। जिसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह बीजेपी और कांग्रेस में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। हरक सिंह रावत पर कार्बेट के पाखरो रेंज भ्रष्टाचार में कार्रवाई की गई है। तो दूसरा भी जमीन घोटाला का मामला है। उत्तराखंड में एक टाइगर सफारी बननी थी।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड विधानसभा में आज पारित हो सकता समान नागरिक संहिता बिल, जानें इसके प्रावधान

अवैध निर्माण और ज्यादा पेड़ काटे

तब सफारी के नाम पर अवैध निर्माण किया गया और मानक से ज्यादा पेड़ काटे गए। ईडी इस मामले में उत्तराखंड (Uttarakhand), दिल्ली और चंडीगढ़ में छापेमारी कर रही है। इन तीनों राज्यों के 17 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। वहीं पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी।

पहले पड़ा विजिलेंस ने छापा मारा

विकास नगर के शंकरपुर में मौजूद हरक सिंह रावत के मेडिकल कॉलेज पर कॉर्बेट घोटाला मामले में विजिलेंस ने छापा मारा था। ईडी सूत्रों के अनुसार हरक सिंह रावत के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा गया है। जिसमें से 2 दिल्ली में हैं। यह ईडी की जांच उत्तराखंड (Uttarakhand) के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कथित अवैध गतिविधियों से जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़े: जयंत चौधरी बदल सकते पाला ! बीजेपी से सीटों के साथ चरण सिंह को भारत रत्न देने की चल रही बात

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।