ED Raids In Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी ने छापेमारी की। ईडी की ये रेड (ED Raids In Rajastha) जयपुर, दौसा और सीकर में चल रही है। अब तक की जानकारी के हिसाब से ये छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में है। पिछले काफी समय से ईडी राजस्थान में सक्रिय थी, अब कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी से प्रदेश में बड़ी हलचल मची हुई है।
7 ठिकानों पर पड़ताल जारी:
बता दें राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में ईडी पिछले काफी दिनों से कार्रवाई कर ही है। कुछ समय पहले ईडी ने सीकर में एक कोचिंग पर भी कार्रवाई की गई थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में ईडी की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अभी ईडी की 7 ठिकानों पर पड़ताल जारी है। गोविन्द सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर आवास पर भी जांच चल रही है। ईडी की टीम को छापेमारी में क्या कुछ मिला उसे तब उजागर नहीं किया गया।
बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है: राजस्थान कांग्रेस
बता दें राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के घर पर हो रही ईडी की कार्रवाई से राजनीति में बड़ी हलचल मची हुई है। ईडी की कार्रवाई से राजस्थान कांग्रेस के नेताओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ईडी की छापेमारी पर एक कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बता दें डोटासरा पर छापेमारी के बाद नेताओं में हड़कंप मच गया है, क्योंकि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पर सीधे हाथ डाल दिया गया है।
दिनांक 25/10/23
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
– मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023
वैभव गहलोत को भी ईडी का समन:
बता दें पेपर लीक मामले में गोविन्द सिंह डोटासरा के आवास पर ईडी की छापेमारी के साथ ही कांग्रेस से महुआ से प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला से जुड़े परिसरों पर भी छापेमारी की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही एक होटल के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने बुलाया है।
सत्यमेव जयते
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 26, 2023
सीएम गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना:
बता दें ईडी की कार्रवाई के बाद सीएम गहलोत का पहला रिएक्शन सामने आया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि ”अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।” इसके अलावा गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर लिखा कि ”सत्यमेव जयते।”
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।