Kejriwal arrested by ED: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुसीबत बढ़ गई है। गुरूवार को पहले तो सीएम केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है और कहा के हम इस स्तर पर अंतरिम राहत देने के इच्छुक नहीं हैं। इसके कुछ देर बाद ईडी (ED reach Kejriwal Residence:) की टीम शाम को केजरीवाल के घर पहुंच गई है। आप के नेता इसे साजिश के तहत सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी होने की बात कह रहे है।
जानिए क्या है पूरा मामला
शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा 9वां समन भेजा था। जिसमें उन्हें गुरूवार को ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन अरविंद केजरीवाल इसके खिलाफ हाईकोर्ट चले गए। सुनवाई के बाद अदालत ने केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वह ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए कहा है। बता दें कि ईडी द्वारा अभी तक केजरीवाल को 9 समन भेजे जा चुके है।
#Kejriwal : #EnforcementDirectorate has reached #delhi CM Arvind Kejriwal's residence regarding #DelhiLiquorScam #DelhiLiquorPolicyCase #arvind #KejriwalMustAppear #OTTIndia @ArvindKejriwal @dir_ed @AamAadmiParty @AtishiAAP pic.twitter.com/I7GXPzT7ad
— Hind First (@Hindfirstnews) March 21, 2024
सीएम केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं अधिकारी:
फिलहाल दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर भरी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए हैं। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल का फ़ोन फोन जब्त कर लिया गया है और उनके घर की तलाशी चल रही है। इसके विरोध में आप पार्टी के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Enforcement Directorate team present at Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning.
AAP MLA Sanjeev Jha says, "We are waiting for the next step of the BJP govt and what ED does today. People have given the mandate to Arvind Kejriwal to run the govt and he will… pic.twitter.com/iV31Qj59am
— ANI (@ANI) March 21, 2024
दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली अंतरिम राहत:
इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने मामले में केजरीवाल को अप्रत्याशित घटना से छूट देने से इनकार कर दिया था। पीठ ने सुरक्षा की मांग करने वाली केजरीवाल की याचिका को 22 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें:- पूर्व सीएम के बेटे दुष्यंत सिंह कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, जानिए झालावाड़ सीट का पूरा समीकरण