loader

Rajasthan News: राजस्थान में पूर्व सैनिकों को मिलेगा बीएड का दर्जा, शिक्षा मंत्री- बोले वीरांगनाओं और आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा नौकरी

Rajasthan Education Minister Madan Dilawar

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में पूर्व सैनिकों को सरकारी शिक्षक भर्ती में कोटा दिया जाएगा। इसका ऐलान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को चुनावी सभा रामगंजमंडी में में किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में पूर्व सैनिकों को बीएड डिग्री के बराबर प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों को मेरिट और आरक्षण के आधार पर शिक्षक बनाया जाएगा।

सैनिकों का शिक्षा विभाग में आवेदन

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि ऐसी पहल करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा। जिसके लिए शिक्षा विभाग जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपेगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दे कि कुछ पूर्व सैनिकों ने शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया है, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी मानने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य और दिग्विजय आज करेंगे नामांकन, सिधिया का रोड़ शो और जनसभा भी

सैनिकों की शिक्षा ट्रेनिंग कम मानी

अधिकारियों (Rajasthan News) ने कहा कि पूर्व सैनिकों की शिक्षा ट्रेनिंग, शिक्षा विभाग से कम है। ऐसे में पूर्व सैनिकों को शिक्षक नहीं बनाया जा सकता हैं। इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि रिटायर्ड सैनिकों को बीएड डिग्री के बराबर मानना पड़ेगा। ऐसे में अब पूर्व सैनिकों को मेरिट के आधार पर और आरक्षण के आधार पर सरकारी टीचर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, छह साल का प्रतिबंध लगाने की मांग

शहीद के आश्रितों को मिलेगी नौकरी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Rajasthan News) ने आगे कहा, सैनिकों की सामान्य मौत अथवा शहीद होने के बाद परिवार के पालन पोषण की समस्या बढ़ जाती है। अभी अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नहीं है। राजस्थान सरकार वीरांगनाओं और शहीद के आश्रितों को सरकारी नौकरी देगी।इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने केा कहा है।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]