Eid 2024 Rajasthan Jammu Kashmir : जयपुर। राजस्थान सहित ज्यादातर राज्यों में मंगलवार को नमाजी ईद के चांद के दीदार का इंतजार करते रहे। लेकिन ईद का चांद नजर नहीं आया। ऐसे में अब नमाजियों को बुधवार को चांद निकलने का इंतजार है। यहां ईद 11 अप्रैल गुरुवार को मनाई जाएगी। जबकि जम्मू कश्मीर में ईद बुधवार को मनाई जाएगी।
ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के हिसाब से बदलती रहती है, जो चांद की चाल के आधार पर बना है। इस बीच मंगलवार को रमजान के मुबारक महीने में रोजा रखकर इबादत करने वाले नमाजी ईद का चांद निकलने का इंतजार करते रहे। लेकिन ईद का चांद नहीं दिखा। ऐसे में अब इन्हें बुधवार को चांद निकलने का इंतजार है।
खुशी का प्रतीक है ईद का त्योहार
ईद का त्योहार खुशी का प्रतीक है, इस दिन मुस्लिम घरों में मिठाइयां बनाई जाती हैं। एक- दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी जाती है। दिल्ली के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि भारत के कई राज्यों में बात की गई, लेकिन कहीं ईद का चांद नहीं दिखा। लिहाजा ईद 11 को रहेगी।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Alwar Rajasthan : वोटों की फसल के लिए नेताजी के जतन…खेत में बहाया पसीना, काटी गेहूं की फसल
जम्मू कश्मीर में दिखा चांद
देश के बाकी राज्यों में भले ही ईद 11 अप्रैल को मनाने का ऐलान किया गया हो। लेकिन जम्मू कश्मीर में ईद 10 को मनाने की बात कही जा रही है। कश्मीर के मुफ्ती नासिल उल इस्ला की ओर से बताया गया है कि शवाल का चांद दिख गया है। जम्मू कश्मीर में ईद कल मनाई जाएगी।
Shawal moon sighted, #Eid to be celebrated in Jammu and Kashmir tomorrow: Kashmir's Grand Mufti Nasir-ul-Islam
— ANI (@ANI) April 9, 2024
यह भी पढ़ें : Lady Singham Of Dholpur : गोली लगने पर भी बदमाशों को दबोच लाई लेडी सिंघम…अब दोनों बदमाशों को 10 साल की जेल