India-Qatar: कतर में फांसी की सजा पाए आठ भारतीय नौसैनिक रिहा, भारत सरकार ने किया फैसले का स्वागत
India-Qatar: भारत सरकार को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। सोमवार को कतर ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को रिहा कर दिया है। जिन्हें जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी। बता दें इससे पहले नई दिल्ली के हस्तक्षेप के बाद दोहा ने पूर्व नौसेना के कर्मियों की मौत की सजा को कम करके जेल की सजा में बदल दिया था।
जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी
नौसेना के आठ पूर्व नौसैन के कर्मचारियों को जासूसी के आरोप में अगस्त 2022 में गिरफ्तार कर लिया गया था। कतर (India-Qatar) की अदालत ने सुनवाई के बाद अक्टूबर 2023 में मौत की सजा सुनाई थी। सभी भारतीय नागरिक दहारा ग्लोबल कंपनी में काम करते थे। अधिकारियों ने उन पर लगे आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया था।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में सभा को किया संबोधित, बोलें 2024 में 400 के पार…
नौसेना कर्मियों को मौत की सजा
एक बयान में देश के विदेश मंत्रालय ने बताया था कतर (India-Qatar) की एक अदालत ने मामले में आठ पूर्व नौसेना के कर्मियों की मौत की सजा को कम कर दिया है। एक अपील के बाद मौत की सज़ा बदल कर 5 से 25 साल तक की क़ैद की सज़ा दी गई थी। वहीं इस मामले में दूसरी अपील पर कोर्ट में अभी सुनवायी चल रही थी।
अमीर के आदेश पर हुई रिहाई
भारतीयों की रिहाई कतर (India-Qatar) के अमीर के आदेश पर हुई है। जिनमें से सात भारतीय देश लौट गए हैं। भारत ने क़तर के अमीर का शुक्रिया कहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से द्विपक्षीय साझेदारी और कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय पर चर्चा की थी।
यह भी पढ़े: अमेठी में 22 साल बाद घर पहुंचा बेटा पिंटू निकला नफीस, जोगी के भेष में ठगों का गैंग, ऐसे खुली पोल
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।