Lok Sabha Election 2024: देश के चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। जबकि मतों की गिनती 4 जून को होगी। लोकसभा चुनावों के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई। इसके साथ ही देश की 26 विधान सभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे।
यह भी पढ़े: सात चरणों मेें संपन्न होगें लोकसभा चुनाव, चार जून को आएंगे परिणाम
देश में 7 चरण में होगें चुनाव
देश के चुनाव आयोग (Lok Sabha Election 2024) के अनुसार 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट और 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर मतदान होगा। इसी तरह 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट, वहीं एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा। इसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना होगी।
यह भी पढ़े: जानें गुजरात बीजेपी जनरल सी. आर पाटिल के 70वें जन्मदिन पर पुलिस कॉन्सटेबल से संसद तक का सफर
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम
पहला चरण
मतदान- 19 अप्रैल
राज्य- 21
लोकसभा सीटें- 102
दूसरा चरण
मतदान- 26 अप्रैल
राज्य- 13
लोकसभा सीटें- 89
तीसरा चरण
मतदान- 7 मई
राज्य- 12
लोकसभा सीटें- 94
चौथा चरण
मतदान- 13 मई
राज्य- 10
लोकसभा सीटें- 96
पांचवां चरण
मतदान- 20 मई
राज्य- 8
लोकसभा सीटें- 49
छठा चरण
मतदान- 25 मई
राज्य- 7
लोकसभा सीटें- 57
सातवां चरण
मतदान- 1 जून
राज्य- 8
लोकसभा सीटें- 57
परिणाम- 4 जून 2024
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का देश के नाम पत्र, इसका किया जिक्र
इन राज्य में विधान सभा चुनाव
जिन चार राज्यों के विधानसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) की भी घोषणा की गई। उनमें अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा। इन राज्यों विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही 4 जून को घोषित किए जाएंगे।