loader

Election Commission Task Force: कम मतदान पर चुनाव आयोग चिंतित, जिसका हल चुनाव आयोग ने ढूंढ लिया…

Election Commission Task Force

Election Commission Task Force: दिल्ली। पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव की गर्मी तो हिय ही। इसके साथ ही प्रकृति भी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों का असर दिखाने लगी है। इसी के बीच होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Election Commission Task Force) के प्रथम चरण के मतदान में वोटिंग प्रतिशत कम होने पर चुनाव आयोग भी चिंतित नज़र आ रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग एक टास्क फोर्स का गठन कर चुका है।

टास्क फोर्स में होंगे कई विभागों के अधिकारी

लोकसभा चुनाव के बचे हुए 6 चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने एक टास्क फोर्स (Election Commission Task Force) बनाई है। इस टास्क फोर्स का काम होगा चुनावों में अलग अलग जगहों पर पड़ने वाली गर्मी की समीक्षा। इसके अलावा पिछले चुनावों और वर्तमान के आम चुनावों पर गर्मी के असर की समीक्षा करेगी। टास्क फोर्स में चुनाव आयोग, भारतीय मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य मंत्रालय आदि के अधिकारी शामिल होंगे।

मतदान से 5 दिन पहले ही तैयार होगी मतदान के दिन की रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने इस टास्क फोर्स के जो काम निर्धारित किए हैं वो ये हैं कि टास्क फोर्स (Election Commission Task Force) में चुनाव आयोग लीड करेगी, इसके बाद इस टास्क फोर्स में मौसम विभाग फोरकास्ट कर मौसम की जानकारियाँ उपलब्ध करवाएगी इसके अलावा भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आपदा प्रबंधन स्थिति को संभालने का काम करेगी। ये फोर्स मतदान के दिन से 5 दिन पहले ही उस दिन के बारे में पूरी जानकारी जुटाएगी और संभावनाओं के आधार पर चुनाव आयोग उस दिन के लिए वैसी स्थिति के लिए तैयारियाँ करेगी। दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पहले ही जानकारी जारी कर कहा है कि भीषण गर्मी की स्थिति नहीं है इसलिए कोई बड़ी चिंता का विषय नहीं है। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024, शुक्रवार को होना है।

गर्मी और लू ने बधाई चुनाव आयोग की चिंता

जैसे जैसे अप्रैल महिना बीत रहा है वैसे वैसे वातावरण में गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है। पिछले दो दिनों में भी देश के कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा है। इसलिए आने वाले समय में और बढ़ने का भी अनुमान है। भारत के कई हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी पड़ी और कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस से अधिक भी चला गया। आईएमडी यानि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार, भारत के कई इलाकों में जहां चुनाव होना अभी बाकी है वहाँ पर भी तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है जो 40 से अधिक ही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने ये कदम (Election Commission Task Force) उठाया।

अभी बाकी है 6 चरणों में मतदान

लोकसभा चुनाव पूरे देश में चुनाव 7 चरणों में होना है। मतदान का एक चरण 19 अप्रैल को पूरा हो गया। 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें मतदान के कम प्रतिशत से चुनाव आयोग (Election Commission Task Force) की आने वाले मतदान के 6 चरणों के लिए चिंता बढ़ गयी। देश में अगला मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को होना है। वहीं तीसरे चरण, चौथे चरण, पांचवे चरण, छठे चरण और सातवें चरण का मतदान क्रमशः 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होना है। इन सभी का नतीजा और इनके साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव का भी परिणाम एक साथ 4 जून 2024 को ही आएगा।

मौसम विभाग दे रहा है लू और भीषण गर्मी की चेतावनी

आईएमडी यानि इंडिया मेटेओरोलोजीकल डिपार्टमेन्ट का अनुमान है कि अप्रैल में देश के कई छोटे बड़े हिस्सों में आने वाले 8 दिनों में गर्मी बढ़ेगी और लू भी चलने की संभावनाएं हैं। मई और जून में भी गर्मी का प्रकोप (Election Commission Task Force) कई हिस्सों में ज्यादा दिखाई देगा जिसमें लू और उमस भी रहने की संभावना है। समान्यतः ये असर 4 से 8 दिन तक रहता है परंतु इस बार 20 दिनों तक भी रह सकता है। ज्यादा लू देश के मध्य के राज्यों में पड़ने की संभावना है, इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ जैसी जगहों में है। तेज़ गर्मी की वजह से पानी और बिजली की समस्या भी बढ्ने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इन समस्याओं से निपटने की भी तैयारी चुनाव आयोग कर रही है।

राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान

राजस्थान की 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हुआ है। जो कि आंकड़ों को देख कर ही साफ हो गया है कि पिछले 3 चुनावों से इस बार सबसे कम मतदान (Election Commission Task Force) हुआ है। राजस्थान की 12 सीटों पर गंगानगर – 66.25 प्रतिशत (सर्वाधिक), बीकानेर – 54.41 प्रतिशत, चुरू – 63.58 प्रतिशत, झूंझुनूं – 52.98 प्रतिशत, सीकर – 58.17 प्रतिशत, नागौर – 57.37 प्रतिशत, जयपुर शहर – 63.48 प्रतिशत, जयपुर ग्रामीण – 57.52 प्रतिशत, अलवर – 60.32 प्रतिशत, भरतपुर – 53.31 प्रतिशत, करौली – धौलपुर – 49.71 प्रतिशत, दौसा – 55.57 प्रतिशत सीटों पर मतदान हुआ। इन सभी सीटों पर पिछले चुनाव से कम ही मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें : PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की रैली में फोटो लहरा रही लड़की से बोले पीएम मोदी- तुम थक जाओगी…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]