Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग कल 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का होगा ऐलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख 16 मार्च 2024 को जारी कर दी जाएंगी। जिसका ऐलान चुनाव आयोग (EC) शनिवार दोपहर 3 बजे करेगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। जिसमें चुनाव के कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े: इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए इन तीन कंपनियों ने दिया 2,744 करोड़ का चुनावी चंदा, जानें शीर्ष 10 दानदाता

लोकसभा चुनाव के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे। उनके लिए क्या बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके बाद चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद चुनावी आचार संहिता अमल में आ जाएगी। उसकी वजह से सरकार कोई भी नई नीति और फैसले की घोषणा नहीं कर सकेगी।

यह भी पढ़े: एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर बड़ी पहल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी गई 18,626 पेज की रिपोर्ट…

लोकसभा का कार्यकाल 16 जून तक

अभी मौजूदा लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। जबकि इससे पहले नई लोक सभा का गठन होना है। वहीं साल 2019 में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च को किया गया था। तब लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था। जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी। जबकि 23 मई को नतीजे आए थे।

यह भी पढ़े: कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे, एफआईआर दर्ज

लोकसभा चुनाव एनडीए बनाम इंडिया 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) अप्रैल-मई के बीच छह से सात चरणों में कराए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की आस लगाए है। वहीं विपक्षी गठजोड़ इंडिया भी एनडीए के स्कोरकार्ड में सेंध लगाने की पूरी कोशिश करता दिख रहा है। इसलिए लोक सभा चुनाव के परिणाम दिलचस्प आ सकते है।