loader

Lok Sabha Election 2024: भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन रैली में ऊंट की सवारी करना पड़ा भारी, निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: बांसवाड़ा। लोक सभा चुनाव के नामांकन के दौरान 3 अप्रैल को भारत आदिवासी पार्टी ने रैली निकाली थी। इस रैली के दौरान प्रत्याशी राजकुमार रोत के ऊंट की सवारी करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस थमा दिया है। इस मामले पर भाजपा के जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने पशु क्रूरता की श्रेणी में बता जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत यादव को पत्र दिया था।

राज कुमार रोत का नामांकन

राजस्थान के बांसवाड़ा (Lok Sabha Election 2024) से भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार रोत के नामांकन के दौरान रैली निकाली थी। इस दौरान रैली में ऊंट की सवारी करके नामांकन करवाने पहुंचे थे। जिसको भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने पशु क्रूरता की श्रेणी में बताया था। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत यादव को पत्र भी दिया था। वहां रोड शो के दौरान ऊंट पर सवारी करना पशु क्रूरता के श्रेणी में आता है।

रोड शो नियम का भी उल्लंघन

उस पत्र में कहा कि राजकुमार रोत (Lok Sabha Election 2024) ने नामांकन सभा के बाद रैली में भीषण गर्मी में ऊंट पर सवारी की थी। जो आचार संहिता के खिलाफ भी है। इसके साथ ही पशु क्रूरता कानून के अंर्तगत अपराध की श्रेणी में आता है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रत्याशी राजकुमार का नामांकन निरस्त कर कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की थी। इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएपी प्रत्याशी को डिस्प्ले ऑफ एनिमल रोड शो नियम का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े: आदिवासी नेता के नामांकन में उमड़ा जन सैलाब… ऊंट पर बैठकर पहुंचे नामांकन भरने…

ईडी के डर से नेता बीजेपी में शामिल

अपना पर्चा भरने से पहले बांसवाड़ा के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी के डर से कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। लेकिन जनता अब सब कुछ जानती है। आगे उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वह कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे। वह अपने बुजुर्गों की भावनाओं से खेलकर, उनके सपनों के साथ खिलवाड़ करके और कांग्रेस को धोखा देकर भाजपा में शामिल हुए। दो माह पहले भाजपा को दमनकारी कहने वाले अब कह रहे हैं कि वे भाजपा और मोदी के विचारों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग ईडी से डरते हैं वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन पर ताला लगना चाहिए।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]