Rajya Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा (Rajya Sabha) की 56 सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। जिसमें 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। जिसमें मतदान सुबह के 9 बजे से शाम के 4 बजे तक होगा। जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।
15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव
आपको बता दें कि 13 राज्यों के 50 राज्य सभा (Rajya Sabha) सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जबकि दो राज्यों के छह सदस्य 3 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यूपी की 10 सीटों पर चुनाव होना है। उसमें 9 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। वहीं एक सीट सपा के खाते में हैं। समाजवादी पार्टी से जया बच्चन का भी कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। बता दे कि सभी राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है।
यह भी पढ़े: नीतीश कुमार के आईएनडीआईए गठबंधन छोड़ने के बड़े कारण, क्या तेजस्वी को सीएम बनाने की जल्दी से हुए नाराज ?
इन राज्यों की इतनी सीटों पर चुनाव
भारत के चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्य सभा (Rajya Sabha) चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, महाराष्ट्र और बिहार से 6-6 सीट, जबकि पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 5-5 सीट, गुजरात और कर्नाटक से 4-4 सीट, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीट पर चुनाव होना है। उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की 1-1 सीट पर मतदान होगा।
राज्यसभा सांसदों की वोटिंग प्रक्रिया
यूपी से बीजेपी के जिन राज्य सभा (Rajya Sabha) सांसदों का कर्याकाल खत्म हो रहा है। उनमें अशोक बाजपेयी, सुधांशु त्रिवेदी, जीवीएल नरसिम्हा राव, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, हरनाथ सिंह यादव, सकल दीप राजभर, विजय पाल तोमर और कांता कर्दम हैं। राज्यसभा सांसदों के वोटिंग प्रक्रिया में हर एक विधायक के मतपत्र में चुने जाने वाले उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट होती हैं। प्रत्याशियों के नाम के सामने प्राथमिकताएं अंकित कर वोट करते हैं।
यह भी पढ़े: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंदू पक्ष, सील क्षेत्र की एएसआई सर्वे कराने की मांग
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्श न,बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।