Elvish Yadav Property Seized

Elvish Yadav Property Seized: ED ने किया एल्विस का सिस्टम हैंग, यूपी-हरियाणा में जब्त की संपत्ति

Elvish Yadav Property Seized: यूटूबर एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया इस समय चर्चा में बने हुए है। इनके खिलाफ (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त की है। बता दें कि इससे पहले ईडी एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान भी दर्ज कर चुकी है दोनों से सभी तरह की पूछ ताछ हो गई हैं।

एल्विश के खिलाफ दर्ज हुआ था ये मामला

एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज है। एल्विश ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को हमेशा निराधार और फर्जी बताया था। पुलिस ने भी उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के आरोप हटा दिए थे। पुलिस ने कहा था कि ये उनकी गलती की वजह से हुआ है। पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं।

17 मार्च को किया था गिरफ्तार

बता दें कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। एल्विस को आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने बयान में शेयर किया था कि इस आरोप में मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं। नोएडा पुलिस ने एल्विस के सांप के साथ वायरल हुए वीडियो को लेकर कई सवाल किए थे। वहीं इस पूरे मामले पर सिंगर फाजिलपुरिया का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो हमारे गाने के शूट का है। जिसके बाद ये क्लियर हो गया था कि जो सांप दिख रहे हैं वो एक्जोटिक हैं।