Elvish Yadav Arrest

Elvish Yadav Arrest: एल्विश यादव ने कबूल किया इंजाम, लगी NDPS एक्ट की धारा 29, आसानी से नहीं होगी जमानत

Elvish Yadav Arrest: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अभी चर्चा में बने हुए है साथ ही पिछले कुछ दिनों से वह विवादों में बने हुए है। सोशल मीडिया पर इनको लेकर कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें वह नोएडा पुलिस से घिरे हुए है। बता दें कि एल्विश यादव ने स्वीकार किया है कि वह पार्टी के दौरान सांप और सांपो का जहर मंगवाता थे, साथ ही यूट्यूबर ने ये भी कबूल किया है कि वह अन्य आरोपियों को जानते हैं।

इस बार लगा केस, नहीं मिलेगी जमानत

बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर NDPS एक्ट की धारा 29 लगाई है, इस धारा को लगाने की वजह तब होती है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो। ये एक्ट बेहद स्ट्रांग होता है और इसमें व्यक्ति को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती है, इसलिए ये धरा लगने के बाद एल्विश पर भी खतरा बढ़ गया है।

ये था पूरा मामला

ये करवाई पिछले साल से ही चली आ रही है, नवंबर में नोएडा से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्होंने इसका इंजाम एल्विश यादव पर आया है। पूछताछ में पता चला कि सांपो के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होता है, बता दें कि एल्विश यादव की पार्टियों में भी ऐसे ही ड्रग्स का इस्तेमाल होता है जिसमें सांप का जहर मिला होता है। इसके बाद पुलिस ने इन तमाम आरोपियों के साथ साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, अभी अन्य अपराधी जेल से बाहर है।

इससे पहले भी सामने आए कई मामले

जैसे ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई जिसमें 5 लोग पकड़े गए उनके पास कई सांप भी मौजूद थे, कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप इसके साथ सांप का जहर भी पकड़ा गया। जिसके दौरान यह भी पता चला कि सांपों की खरीद फरोख्त को भी प्रतिबंधित बताया। जिसके बाद जिन्हे पकड़ा गया, उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया और पुलिस ने एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav Arrested: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर Elvish Yadav को किया गिरफ्तार, स्नेक विनेम की सप्लाई का लगा आरोप

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें