Elvish Yadav First Post: हर तरफ इस समय यूट्यूबर एल्विश यादव ही चर्चा में बने हुए है, बता दें कि वह 3 दिन के लिए जेल में थे इसके बाद अब उन्हें रिहा कर दिया गया है। एल्विश पर NDPS एक्ट लगाया था जो कि हट गया है, कोर्ट से एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है। एल्विश यादव सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त के केस में पकड़े गए थे, परन्तु उनपर ये इंजाम गलत लगा था। जिसके बाद वह अब जेल से बाहर है, इसके बाद एल्विश यादव ने अपनी नई पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पहले पोस्ट ने मचाई हलचल
बता दें कि जेल से बाहर आते ही एल्विश ने पहली तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में वह अपनी दोनों लग्जरी कारों के बीच खड़े हैं, साथ ही उन्होंने वाइट शर्ट और बैल्क स्लीवलेस जैकेट पहनी हुई है। सभी स्टार्स एल्विश को बधाई दे रहे हैं साथ में फैंस भी कमेंट कर एल्विश को सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा ‘किंग इज बैक।’ यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी पोस्ट शेयर कर एक मजेदार सा कैप्शन भी दिया है।
View this post on Instagram
यूट्यूबर एल्विश यादव ने दिया जबरदस्त कैप्शन
एल्विश यादव ने फोटो शेयर कर उसे एक मजेदार सा कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा ‘समय दिखाई नहीं देता पर बोहत कुछ दिखा जाता है।’ साथ ही वह अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बेहद एक्टिव है उन्होंने पोस्ट के साथ एक स्टोरी भी शेयर की है। एल्विश यादव ने फैंस को एक और खुशखबरी भी दी है जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब फिर से डेली व्लॉग बनाना शुरू करेंगे। अपने काम पर वह फिर से फोकस होने वाले हैं।
यह भी पढ़े: उर्वशी रौतेला ने पीली साड़ी पहन किए रामलला के दर्शन
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें