Elvish Yadav In Surat

Elvish Yadav In Surat: जेल से बाहर आते ही सूरत में धमाल मचाते दिखें एल्विश यादव, देख़ फैंस हुए बेहद खुश

Elvish Yadav In Surat: बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव जेल से बाहर आ चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने अपना व्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें वह अपना और अपनी फैमिली का दर्द ब्यान कर रहे हैं। फैंस ने उन्हें जेल से बाहर लाने की बहुत दुआ की है, इसमें अब जैसी ही एल्विश यादव बाहर आए है वह सूरत में स्पॉट किए गए है। होली के इवेंट के लिए यूट्यूबर एल्विश यादव वहां गए है।

जेल से बाहर आते ही राओ साहब ने दी पहली अपीयरेंस

एल्विश यादव काफी समय से चर्चा में हैं, यूट्यूबर के कई मारपीट के मामले भी सामने आए है। वह अभी हाल में ही रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए थे। एल्विश ने सांप का जहर सप्लाई करने की बात कबूली थी। वह जेल में एक हफ्ते रह कर आए है। अब जब वह जेल से बाहर आ गए है और आते ही उन्होंने अपने काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है, जिसके लिए वह गुजरात के सूरत शहर में अपना रंग जमा रहे हैं।

यूट्यूबर एल्विश यादव ने दिया जबरदस्त कैप्शन

एल्विश यादव ने फोटो शेयर कर उसे एक मजेदार सा कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा ‘समय दिखाई नहीं देता पर बोहत कुछ दिखा जाता है।’ साथ ही वह अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बेहद एक्टिव है उन्होंने पोस्ट के साथ एक स्टोरी भी शेयर की है। एल्विश यादव ने फैंस को एक और खुशखबरी भी दी है जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब फिर से डेली व्लॉग बनाना शुरू करेंगे। अपने काम पर वह फिर से फोकस होने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Kriti-Pulkit Haldi: बेहद यूनिक रही इस तरह कृति और पुलकित ने हल्दी सेरेमनी, फोटो हुई वायरल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें