Elvish Yadav Viral Video: एल्विश यादव जिन्होंने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है, ये बिग बॉस ओटीटी 2 के भी विनर रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी ये हमेशा चर्चा में रहते हैं, इन्होने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की थी और अब ये म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज में भी दिखाई देते हैं। यह किसी न किसी विवादों में फस जाते हैं अभी हाल में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह किसी व्यक्ति को थप्पड़ मार रहे हैं।
रेस्टोरेंट में सबके सामने मारा आदमी को थप्पड़
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश के ये वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह किसी रेस्टोरेंट में है और एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्यूंकि उस व्यक्ति ने एल्विश के घर वालो को लेकर कुछ गलत बात कह दी थी जिसके कारण वह अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए। अभी तक इस मामले की कोई जानकारी सामने नहीं आई है यह वीडियो जयपुर का है। उन्होंने अपने फैंस के साथ एक ऑडियो क्लिप शेयर की है। जिसमें वह इस घटना की जानकारी बता रहे हैं।
एल्विश यादव ने दिया बयान
क्लिप में एल्विश यादव ने कहा कि मुझे लड़ाई करने का शौक नहीं है और ना ही हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखने वाला नार्मल चलता हूं, जो मुझे फोटो खिचवाने को कहता है, फोटो भी खिचवाता हूं, और तुम्हे दिखा रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा। लेकिन कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो वो नहीं बच सकता। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने मुझे गाली बकी तो मैंने भी उसे दे दिया। मैं अपने स्टाइल का हूं। मैं मुंह से नहीं बोल पाता भाई।
That person was intentionally abusing Elvish's mother.#ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/CbM0CY29Fx
— RAM NARAYAN (@Bapu888) February 12, 2024
लोगों ने किया रिएक्ट
वीडियो में एल्विश को व्यक्ति कुछ गलत बोल रहा है और वह तभी पीछे गए और उन्होंने उसे एक थप्पड़ मार दिया। वीडियो देख सभी वहां उनसे पूछने लगे कि भाई उसे थप्पड़ क्यों मारा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट किया एल्विश यादव की फैमिली के बारे में कुछ बोला है जिसके बाद ही एल्विश पीछे मुड़े और उन्होंने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया।
यह भी पढ़े: Shaktimaan movie: इस बार ‘शक्तिमान’ बनेंगे रणवीर सिंह, फिल्म की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें