Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। इस खिताबी भिड़ंत में श्रीलंका और अफगानिस्तान (Emerging Asia Cup 2024) की टीम आमने-सामने हुई। अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका ए को 7 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
श्रीलंका को 7 विकेट से हराया:
बता दें इस बार इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को हराया। उसके बाद खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। अफगानिस्तान के कप्तान दरविश रसूली ने सेदिकुल्लाह अटल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी के चलते अफगानिस्तान की जीत पक्की हो गई।
ऐसा रहा मैच का हाल:
बता दें फाइनल मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने लुटिया डुबो दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इसमें भी श्रीलंका के लिए सहान अरचिगे ने 64 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाया। अफगानिस्तान के लिए बिलाल सामी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
सेदिकुल्लाह अटल की शानदार पारी:
इस मैच में अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 134 रनों का टारगेट था। लेकिन अफगानिस्तान को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा। लेकिन उसके बाद सेदिकुल्लाह अटल की शानदार पारी देखने को मिली। अटल 55 गेंदों पर 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह अफगानिस्तान ने पहली बार यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम