Travis Head Record

Travis Head Record: ट्रेविस हेड ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक

Travis Head Record: ऑस्ट्रेलिया के की टीम में ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ हेड (Travis Head Record) ने नाबाद 154 रनों की पारी खेलकर टीम को सात विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। इस पारी के साथ ही हेड ने इंग्लैंड में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

हेड ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड:

ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर ट्रेविस हेड ने 154 रनों की पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें हेड ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था। रोहित शर्मा ने साल 2018 में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी।

ट्रेविस हेड का शतक जीत की गारंटी!

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए काफी बड़ा लक्ष्य था। टीम को पहला झटका मिचेल मार्श के रूप में जल्दी लग गया था। लेकिन उसके बाद एक छोर से ट्रेविस हेड का बल्ला रन बरसा रहा था। ट्रेविस हेड के वनडे करियर का ये 13वां शतक हो गया। संयोगवश जब भी ट्रेविस हेड ने शतक लगाया है तो ऑस्ट्रेलिया को उस मैच में जीत मिली है।

इंग्लैंड को मिला 316 रनों का लक्ष्य:

बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 49.4 ओवर में 315 रनों का स्कोर बनाया। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 370 रनों का दिखाई दे रहा था। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 315 रनों ऑल आउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने धुआंधार शुरुआत की। हेड की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 316 रनों का टारगेट सिर्फ 44 ओवर में ही चेज कर लिया।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक