PF Interest Rate: केंद्र सरकार आम जनता के लिए हित के लिए इस साल कर बड़े फैसले ले चुकी है। हाल ही में बजट के दौरान टैक्स कटौती का निर्णय काफी महत्वपूर्ण माना गया। इसके बाद आरबीआई ने कई सालों बाद रेपो रेट में कटौती करते हुए लोन वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दे चुकी है। अब जल्द ही केंद्र सरकार नौकरी करने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। जिससे कर्मचारियों (PF Interest Rate) को काफी फायदा होने की उम्मीद है। जल्द ही सरकार अब सरकार पीएफ पर ब्याज बढ़ा सकती है।
सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला
बजट के बाद आरबीआई ने भी आम जनता को हाल ही में काफी राहत दी थी। अब जल्द ही सरकार सैलरीड क्लास के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का एलान कर सकती है। इसके बाद EPFO में जमा पैसे पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें प्रोविडेंट फंड से संबंधित यह निर्णय सरकार अगली बैठक में ले सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर सैलरीड क्लास के लोगों की बचत में काफी फायदा हो जाएगा।
EPFO की बैठक पर टिकी सभी की निगाहें
बता दें सैलरीड क्लास के लोगों के प्रोविडेंट फंड से संबंधित सभी निर्णय EPFO के अंतर्गत ही होते हैं। ऐसे में EPFO की इस महीने के अंत में होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी। EPFO
की इस मीटिंग में PF पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। गौरतलब हैं कि पीएफ सैलरीड क्लास लोगों के लिए बड़ी बचत होता है। इस बचत पर सरकार ब्याज देती है। ऐसे में ब्याज दर बढ़ने से सैलरीड क्लास लोगों को इसका सीधा फायदा मिल जाएगा।
लगातार दो बार बढ़ी हैं ब्याज दर
बता दें केंद्र सरकार सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखती हैं। पिछले दो बार से EPFO ने PF की ब्याज दरों में इजाफा किया था। पहले सरकार ने 2022-23 में पीएफ में 0.10 का इजाफा कर इसकी दर को 8.15 फीसदी किया था। पिछले साल फिर से सरकार ने इसकी ब्याज दर में 0.10 की बढ़ोतरी करते हुए इसको 8.25 फीसदी कर दिया था। अब लगातार तीसरे साल भी सरकार कर्मचारियों को ब्याज दर में बढ़ोतरी करते हुए सैलरीड क्लास लोगों को फायदा दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें- देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, आपकी लोन EMI होगी महंगी!