भारतीय रेल

भारत में हर दिन रेलवे से करते हैं लाखों यात्री सफर, क्या आप जानते हैं कितना लंबा है रेलवे का रूट?

भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। इतना ही नहीं दुनियाभर में अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। आज भी देश में सबसे ज्यादा लोग खासकर लंबे सफर के लिए ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये काफी किफायती और आरामदायक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे का रूट कितना लंबा है।

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत में आज भी भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करते हैं। वहीं राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 ट्रेनें चलती हैं। वहीं करीब छह लाख से ज्यादा यात्री नई दिल्ली स्टेशन से आवागमन करते हैं।

कितना लंबा है रेलवे का रूट

बता दें कि भारतीय रेलवे का कुल ट्रैक 68 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबा है। भारतीय रेलवे में लगभग 13200 के करीब पैसेंजर ट्रेनों और 7325 स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन होता है। वहीं पश्चिम बंगाल का हावड़ा जंक्शन देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, यहां कुल 23 प्लैटफॉर्म और 25 ट्रैक बने हुए हैं। इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब 286 ट्रेनों का आवागमन होता है। भारत के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल की ही सियालदह रेलवे स्टेशन है। यहां कुल 21 प्लेटफॉर्म और 28 रेलवे ट्रैक हैं। रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 78 ट्रेनों का आवागमन होता है।

भारत का तीसरा बड़ा रेलवे स्टेशन

बता दें कि भारत का तीसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल है। मुंबई में स्थित इस रेलवे स्टेशन पर कुल 18 रेलवे प्लेटफॉर्म हैं। वहीं यहां कुल 40 रेलवे ट्रैक हैं, जिनसे प्रतिदिन 130 ट्रेनों का संचालन होता है।

एक साल में 648 करोड़ लोगों ने की यात्रा

बता दें कि रेलवे की तरफ से 15 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष साल में अब तक 648 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है। भारत में रेलवे ट्रेनों में यात्रा करना सबसे काफी किफायती और आरामदायक माना है, यही कारण है कि भारत में एक बड़ी जनसंख्या ट्रेनों से ही सफर करती है। बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल 52 करोड़ से अधिक लोगों ने ट्रेनों में सफर किया है।