Ex Mla suicide in rajasthan

Ex Mla suicide in rajasthan : राजस्थान के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने किया सुसाइड, कल सीपी जोशी की नामांकन सभा में दिखे थे

Ex Mla suicide in rajasthan : भीलवाड़ा। राजस्थान में चार विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। विवेक को गुरुवार सुबह बेहोशी की हालत में महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विवेक धाकड़ की मौत पर कांग्रेस नेता सीपी जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर सहित कई नेताओं ने शोक जताया है।

कल नामांकन रैली में हुए थे शामिल

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ बुधवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी के साथ नजर आए थे। उन्होंने भीलवाड़ा में जोशी की नामांकन सभा को संबोधित किया था। वहीं नामांकन दाखिल करने के दौरान भी विवेक धाकड़ डॉ. सी.पी.जोशी के साथ नजर आए थे।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Bhilwara seat : दिग्गज कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने भीलवाड़ा से नामांकन भरने के बाद दिया बड़ा बयान, कही यह बात

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

विवेक धाकड़ गुरुवार सुबह भीलवाड़ा में सुभाष नगर स्थित अपने आवास के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे। इसके बाद इन्हें महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है विवेक धाकड़ ने हाथ की नसें काट ली थीं। हालांकि पुलिस ने अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : Gaurav vallabh resigned congress Delhi : राजस्थान से चुनाव लड़ चुके तेज तर्रार प्रवक्ता गौरव ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, सनातन पर दिया बड़ा बयान

चार चुनाव लड़े, 9 माह विधायक रहे

विवेक धाकड़ को कांग्रेस ने भीलवाड़ा की मांडलगढ़ सीट से 2013 से 2023 के बीच चार बार चुनाव मैदान में उतारा था। तीन चुनावों में विवेक को कामयाबी नहीं मिली। जबकि 2018 में हुए उपचुनाव में विवेक धाकड़ की जीत हुई। जिसके बाद वह 9 महीने तक विधायक रहे।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024- देश में अवैध शराब-नकदी सीज करने में राजस्थान अव्वल, 16 दिनों में 536 करोड़ की जब्ती, यह पिछले चुनाव से 859% ज्यादा