कोलकाता में लावारिस बैग फटने से धमाका, एक व्यक्ति घायल

Explosion in Kolkata: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस धमाके में एक व्यक्ति जख्मी़ है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 1.45 मिनट पर ये धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड चौराहे पर एक धमाका हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति (कचरा बीनने)  वाला घायल हो गया। जिसके बाद तालतला के ओसी मौके पर पहुंचे और पता चला कि घायल को NRS अस्पताल ले जाया गया है। उसकी दाहिनी कलाई में चोट आई है।

पुलिस के मुताबिक इलाके को सील कर दिया गया। बम निरोधक और विस्फोटक निपटान दस्ते (BDDS) को बुलाकर बैग और आसपास की जगह की जांच की गई। उनकी मंजूरी के बाद यातायात फिर से बहाल कर दिया गया।

फुटफाथ पर ही रहता है घायल व्यक्ति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमाके में घायल व्यक्ति सड़क पर ही रहा है। उसका नाम  बापी दास (58) है। उसने हाल ही में एसएन बनर्जी रोड चौराहे  पर रहना शुरू किया है। पुलिस ने बापी दास का बनाय दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata rape-murder: ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों से की मुलाकात, कहा – ‘मैं आपकी दीदी हूं’