दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर धमाका, आस-पास की दुकानों को पहुंचा नुकसान
दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका हुआ। तेज आवाज के बाद््््््््््््् रोहिणी स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के पास से धुएं के गुबार को उठते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। वहीं तेज धमाके की वजह से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई।
धमाके की आवाज स्कूल की दीवार के पास से आई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आवाज स्कूल की दीवार के पास से आई और विस्फोट के कारण आसपास खड़ी गाड़ियों की खिड़कियां टूट गईं। बता दें कि स्कूल की दीवार के पास कई दुकानें हैं। शुरुआती दौर में ऐसा मान जा रहा है कि जोरदार आवाज संभवतः सिलेंडर विस्फोट के कारण हो सकती है। घटना की जानकारी फायर विभाग को लगभग 7:50 बजे दी गई, जिसके बाद तुरंत दो फायर ब्रिगेड भेजी गईं।
#WATCH | Delhi: A blast was heard outside CRPF School in Rohini’s Prashant Vihar area early in the morning. Police and FSL team present on the spot. pic.twitter.com/S4ytKNz4cQ
— ANI (@ANI) October 20, 2024
हालांकि, विस्फोट के पीछे की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
‘धमाके की असली वजह का पता नहीं चल पाया है’
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि अभी धमाके की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। इसके लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है। जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 10 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिली बम की धमकी, इस हफ्ते 70 फर्जी मैसेज
इस बीच, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम पहले से ही मौके पर मौजूद है और घटना की जांच जारी है।