loader

Facial tips for Diwali At Home: दीवाली पर इस तरीके से फेशियल करने से चेहरे पर आ जाएगी रौनक, चांदी सी चमक उठेगी स्किन

Facial tips for Diwali At Home
Facial tips for Diwali At Home

Facial tips for Diwali At Home : दीवाली आते ही हम घर की साफ़-सफाई में जुट जातें हैं। हम चाहतें हैं, हमारे घर का कोना-कोना कांच की तरह चमके। इस सब में हम घर तो चमका देते हैं, लेकिन खुद का ध्यान रखना भूल जातें हैं। जिसके कारण चेहरे पर टैनिंग हो जाती है और नूर गायब हो जाता है। दिवाली के पास इतना समय भी नहीं होता की पार्लर जाकर क्लीनअप और फेशियल करा सकें। ऐसे में आज हम आपको एक घरेलु तरीका बताने जा रहें हैं, आज हम आपको 5 स्टेप फेशियल के बारे में बताएँगे जिनसे आपका चेहरा दिवाली पर चाँद के जैसे चमकेगा। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेगे

सबसे पहले चेहरे को करें साफ करें

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लेंजर या दूध का से साफ करें। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को गीला करें और क्लेंजर को हल्के हाथों से फेस पर फैलाएं। फिर 2-3 मिनट तक मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें।

चेहरे की करें स्क्रबिंग

इसके बाद आपको अपने चेहरे की स्क्रबिंग करें, इसके लिए आपको 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू के रास की जरुरत पड़ेगी। इन सबकोई मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और गोलाकार मसाज करें। फिर 5 से 7 मिनट के बाद पानी से धो लीजिए. इससे डेड स्किन हटाने में मदद मिलेगी।

त्वचा को दें स्टीमिंग

अगले स्टेप में आपको एक बर्तन में पानी उबालकर और चेहरे को उसके ऊपर लाएं। अब आप इसे 5-10 मिनट तक मसाज करें। इससे पोर्स खुलेंगे और त्वचा में निखार आएगा।

चेहरे पर लगाएं फेस पैक

इसके बाद आपको चेहरे पर फेस पैक अप्लाई करें, इसके लिए आपको 2 चम्मच दही और 1 चम्मच हल्दी चाहिए। इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। फिर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें. यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगा।

मॉइस्चराइजिंग

इस सबके बाद लास्ट स्टेप में कोई अच्छा मॉइस्चराइज़र या जैतून का तेल लेकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन हाइड्रेटेड और मुलायम रहेगी। फेशियल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए। इसके बाद आपको अपने चेहरे पर फर्क नजर आएगा।

ये भी पढ़ेंः  Diwali 2024 Gift Ideas : इस दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बजट में दे ये शानदार गिफ्ट्स

Diwali Rangoli 2024 : दिवाली पर रंगों से हटकर करें इन चीजों से बनाएं अनोखी रंगोली, देखकर सब रह जाएंगे दंग

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]