Sam Konstas

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फैन के साथ हुआ बड़ा हादसा, कार हो गई दुर्घटनाग्रस्त

Sam Konstas: हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने टेस्ट डेब्यू के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सैम कोस्टास ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब सैम कोस्टास (Sam Konstas) से जुड़ी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस युवा खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलिया में इस समय काफी चर्चा हो रही है। विराट कोहली से हुए विवाद के बाद उनकी लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है। अब उनके साथ सेल्फी लेना फैन को भारी पड़ गया।

फैन के साथ हुआ बड़ा हादसा:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए युवा बल्लेबाज़ सैम कोस्टास को भी टीम में जगह मिली है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ट्रॉली बैग के साथ जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनके साथ सेल्फी के चक्कर में फैन के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फैन की कार हो गई दुर्घटनाग्रस्त:

बता दें वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सैम कोस्टास आराम से सड़क के किनारे पर चल रहे हैं। ऐसे में उनको देखकर एक फैन उनके पीछे गाडी दौड़कर लेकर आता है। वो सेल्फी लेने के चक्कर में जल्दबाज़ी में अपनी गाडी पार्क करता है और तेज़ भागते हुए सैम कोस्टास का पीछा करता है। इस दौरान उस शख्स ने अपनी गाड़ी का हैंड ब्रेक नहीं लगाया था। जिससे उसकी कार सामने खड़ी कार से जा टकराई।

मेलबर्न टेस्ट में किया था डेब्यू:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सैम कोस्टास ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट में अपना पहला टेस्ट खेला था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 60 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दी। उस पारी में विराट कोहली से उनका विवाद भी हुआ था। जिसके बाद 19 साल का ये युवा बल्लेबाज़ काफी सुर्ख़ियों में आ गया था।

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?