sarwan singh pandher kisan march

शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंढेर का बड़ा ऐलान, 14 दिसंबर को एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे किसान

पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसान अब 14 दिसंबर को तीसरी बार दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को शंभू बॉर्डर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

सरकार ने बातचीत के लिए संपर्क नहीं किया

पंढेर ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं आमरण अंशन को भी 15 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से हमसे बातचीत के लिए संपर्क नहीं किया गया। हमने हमेशा बातचीत का स्वागत किया है।

sarwan singh pandher
sarwan singh pandher

101 किसानों का जस्था दिल्ली कूच करेगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंढेर ने आगे बताया कि किसानों के दोनों संगठनों ने ये तय किया है कि हम आने वाले 14 दिसंबर को 101 किसानों का जस्था दिल्ली भेजेंगे। बुधवार को हम किसान आंदोलन की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके अलावा हम उन किसानें की रिहाई की मांग करेंगे जिन्हें पुलिस द्वारा प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

फिल्मी सितारों से की ये अपील

सरवन सिंह पंढर ने फिल्मी सितारों से किसान आंदोलन का प्रचार करने की अपील की है। पंढेर ने कहा कि हमारी फिल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से अनुरोध है कि वे किसानों के विरोध प्रदर्शन का प्रचार करें।

sarwan singh pandher
sarwan singh pandher

किसान दो बार कर चुके हैं दिल्ली कूच की कोशिश

बता दें कि इससे पहले 6 और 8 दिसंबर को किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की थी। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों के जत्थे बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए पैदल ही दिल्ली जाने की दो कोशिशें की थीं। लेकिन हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया गया। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से उन पर लाठी- डंडे़ चलवाए गए।

इस दौरान किसानों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव देखने को भी मिला। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन पर आंसू गैस के गोले दाए गए। जिसमें कई किसान घायल हुए और कईयों को गंभीर चोटे भी आईं।