Kisan Andolan: किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसको लेकर आज एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे। बुधवार सुबह 10 बजे से किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। किसान के दिल्ली चलो आह्वान ने एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है। जिस कारण दिल्ली में सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है।
यह भी पढ़े: देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, इस राज्य में शुरू होगी सेवा
देश में 10 मार्च को रेल रोको
इन किसान संगठन ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी, किसानों और मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10 मार्च को चार घंटे की देशव्यापी (Kisan Andolan) रेल रोको का आह्वान किया है।
किसानों का फिर से दिल्ली कूच
जिससे पहले आज बुधवार सुबह 10 बजे से किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। जिस पर दिल्ली पुलिस ने देर रात से ही टिकरी, सिंघू, गाजीपुर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। वहीं रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा (Kisan Andolan) को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़े: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ गयी बंगाल सरकार, सीबीआई को नहीं…
दिल्ली में धारा 144 भी लगाई गई
आपको बता दें देशभर के किसानों ने 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है। इस आंदोलन में किसान मजदूर मोर्चा व संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के कई किसान शामिल हैं। दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा दिल्ली में धारा 144 भी लगाई गई है, जो एक जगह पर चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है।