Farmer’s wrestler daughter won bronze : भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के एक किसान की बेटी ने नेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट में कई पहलवानों को चित कर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रेसलर बेटी मनीषा और इसके पिता छोटू की कहानी कुछ-कुछ फिल्म दंगल जैसी ही है, बस फर्क इतना है कि फिल्म में पिता पहलवान था और भीलवाड़ा का यह पिता किसान है।
किसान पिता ने बेटी बनाई रेसलर
राजस्थान का भीलवाड़ा शहर रेसलर बेटी मनीषा की वजह से सुर्खियों में है। माया भीलवाड़ा के माणिक्य नगर में रहने वाले किसान छोटू माली की बेटी हैं। आमतौर पर पिता अपनी बेटियों को जोखिम भरे कामों से दूर ही रखते हैं, लेकिन छोटू मानते हैं बेटियां किसी भी मुकाबले में किसी से कम नहीं। इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी को पहलवान बनाने का सपना बुना और बेटी को रेसलिंग की ट्रेनिंग दिलवाना शुरू किया।
सीनियर फेडरेशन कप में जीता कांस्य
बेटी मनीषा ने भी पिता के सपने को अपना लक्ष्य बना लिया। उसने कड़ी मेहनत कर रेसलिंग में अपना मुकाम बनाया और अब राष्ट्रीय मुकाबले में कई पहलवानों को चित कर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। मनीषा ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में यह सफलता हासिल की है। इस मुकाबले में देशभर की बेस्ट महिला रेसलर्स ने हिस्सा लिया था।
68 किग्रा भारवर्ग में हासिल की उपलब्धि
मनीषा ने 68 किलोग्राम भार वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई पहलवानों को चित कर कांस्य जीता है। मनीषा के पिता किसान हैं, जबकि मां सब्जी बेचती हैं। वहीं मनीषा फिलहाल भीलवाड़ा के ही एमएलवी कॉलेज में बैचलर डिग्री कर रही हैं। हाल ही जब मनीषा कुश्ती के प्रतिष्ठित नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीतकर भीलवाड़ा लौटीं, तो यहां रेसलर बेटी का जोरदार स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें : Dhariwal Doubts Police Parade Kota : पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को हुआ शक, कोटा पुलिस की बेवजह हो गई मशक्कत !
व्यायामशाला में किया नियमित अभ्यास
मनीषा ने रेसलिंग के गुर भीलवाड़ा में ही सीखे। उन्होंने यहां की केसरी नन्दन व्यायामशाला में जमकर पसीना बहाया और फिर साबित कर दिया कि वो रेसलिंग में इतिहास रच सकती हैं। उनके कोच जगदीश जाट कुछ ऐसा ही बताते हैं। जगदीश का कहना है मनीषा में रेसलिंग को लेकर गजब का जज्बा है, यही वजह है कि वो अप तक मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Indore News: इंदौर में मुसलमानों के हिन्दू धर्म अपनाने पर धमकी, अज्ञात पत्र में वीएचपी नेता के खिलाफ लिखीं आपत्तिजनक बातें
कई मुकाबलों में अव्वल रेसलर बेटी
मनीषा ने अब तक कई मेडल हासिल किए हैं। जिनमें अंडर 15 में रजत पदक, कोटा अंडर 15 में कांस्य पदक, कर्नाटक में हुई नेशनल अंडर 17 में कांस्य पदक, ट्रेडिशन कप रोहतक में गोल्ड मेडल, अंडर 17 में रांची झारखंड में कांस्य पदक और अंडर 19 पटना में कांस्य पदक, अंडर 19 स्कूल गेम दिल्ली में स्वर्ण पदक, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में हुई प्रतियोगिता में कांस्य पदक और वरिष्ठ नागरिक कप काशी में कांस्य पदक के खिताब शामिल हैं।