Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। इस बीच राम मंदिर को लेकर देश में राजनीति भी चरम पर है। आज राम मंदिर को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला के बीच बातचीत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यूट्यूब चैनल पर शेयर किया वीडियो
श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) पर कपिल सिब्बल और फारूक अब्दुल्ला की बातचीत के वीडियो को ‘Dil se with Kapil Sibal’ यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इस बातचीत के दौरान दोनों नेता देश के तमाम मुद्दों पर बात करते हैं। वहीं पर दोनों ने राम मंदिर के साथ भगवान राम के जीवन पर भी बात की है। जब सांसद कपिल सिब्बल ने साक्षात्कार में पूछा कि क्या आप भी भगवान राम को मानते हैं ?
यह भी पढ़े: वडोदरा की हरणी झील हादसे में मुआवजे का ऐलान, अबतक 16 की मौत
राजा का पद छोड़ इंसाफ की बात
तब फारूक ने कहा कि वो भगवान के साथ उनके आदर्शों को भी मानते हैं। फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान पाकिस्तान के मौलाना की भी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक मौलाना ने कुरान की तर्ज पर कई किताबें लिखी थीं। उनमें दो शख्सियतों का जिक्र था, जिनमें भगवान राम (Ram Mandir)और दूसरे गौतम बुद्ध थे। उन दोनों ने राजा का पद छोड़कर सबके साथ इंसाफ की बात की और सच्चाई का रास्ता दिखाया।
फारूक ने सुनाया राम भजन
इस साक्षात्कार के दौरान कपिल सिब्बल और फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग राम की बात तो करते हैं, लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते हैं। वहीं कपिल सिब्बल ने कहा कि भगवान तो सभी के होते हैं। हम भगवान राम को मानते भी हैं और उनके आदर्शों पर चलते भी हैं। कपिल सिब्बल साक्षात्कार को खत्म कर रहे थे, तो फारूक से कहा कि आप बहुत अच्छा भजन गाते हैं, कुछ राम जी पर (Ram Mandir) सुनाइए।
यह भी पढ़े: वडोदरा की हरणी झील हादसे में मुआवजे का ऐलान, अबतक 16 की मौत
कपिल सिब्बल ने लड़ा केस
तो फारूक अब्दुल्ला ने ‘मेरे राम, मेरे राम, किस गली गयो मेरे राम, किस गली गयो मेरे राम, आंगन मेरा सूना सूना’ भजन गाकर सुनाया। आपको बता दें कि कपिल सिब्बल ने श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए केस लड़ा था। कपिल सिब्बल उन वकीलों में शामिल थे। जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा देकर राम को काल्पनिक बताया था।
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।