Fighter Movie Review

Fighter Movie Review: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर मूवी रिलीज, इन तीन वजहें के कारण आप भी देखें…

Fighter Movie Review: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस जबरदस्त एक्शन फिल्म का हर कोई इंतज़ार कर रहा था। आपको बता दें कि आपका यह इंतज़ार खत्म हो चूका है। फैंस ने मूवी के लिए एडवांस बुकिंग की थी, साथ ही आज हर हाल की सीट फुल है जिससे ‘फाइटर’ मूवी का क्रेज़ सामने आया है। अगर आप भी इस मूवी को देखना का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाने इस मूवी की खास बाते।

डायलॉग देशभक्ति से भरपूर

फाइटर मूवी को अच्छे से तैयार किया है, जिसमें बेहद खास विज़ुअल है, डायलॉग की तो बात ही क्या करनी इसमें आपको देशभक्ति से जुड़े जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिलेंगे, जिसे सुन आपके मन में ये मूवी टॉप रेटिंग पर आएंगी। ये मूवी एक तरह से उन फाइटर के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री ने जीता दिल

जैसा की सब जानते हैं ऋतिक रोशन अपनी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं रखते हैं, ऐसे में इस बार भी उन्होंने सभी फैंस का दिल जीत लिया है। साथ ही दीपिका पादुकोण भी अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर रही है। दोनों की केमिस्ट्री की बात करें तो इसमें कोई कमी नहीं है, स्टार्स ने मिलकर बेहद अच्छा काम किया है, जिसकी जितनी तारीफ करें उतनी कम ही है।

फिल्म के गाने बेहद खास

फाइटर मूवी में कुछ एक्शन सॉन्ग, तो कुछ प्यार भरे गाने है जिसे सुन आपका मन झूम उठेगा। इसके गाने सुन आपकी भी फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। साथ ही गाने के हुक स्टेप्स भी बहुत जबरदस्त है। इस फ्लिम में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में दिखेंगे। अब तक फैंस ने मूवी को अच्छा रिस्पांस दिया।

यह भी पढ़े: Parineeti Chopra Singing Career: शादी के बाद इस नई फील्ड में बनाएंगी परिणीति चोपड़ा अपना करियर, जाने इसकी वजह

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें