Finn Allen T20 Records

Finn Allen T20 Records: फिन एलन के तूफ़ान में उड़ी पाकिस्तान, 16 छक्कों की मदद से ठोके 137 रन

Finn Allen T20 Records: पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों की सीरीज में कीवी टीम ने 3-0 से बढ़त बना ली है। तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड को 45 रनों से जीत मिली। इस मैच में कीवी ओपनर बल्लेबाज़ फिन एलन (Finn Allen T20 Records) का तूफ़ान देखने को मिला। एलन ने पहले ही ओवर से पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया। उसके बाद उनके बल्ले से जमकर चौके -छक्के निकले। एलन ने 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाए। एलन की इस पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन पाकिस्तान की टीम सात विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई।

Finn Allen T20 Records

फिन एलन के तूफ़ान में उड़ी पाकिस्तान:

बता दें इस मैच में कीवी टीम अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ केन विलियम्सन के बिना मैदान पर उतरी थी। मेजबान टीम को पहला झटका जल्दी लग गया। लेकिन उसके बाद मैदान पर फिन एलन का तूफ़ान देखने को मिला। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बारिश होने लग गई। एलन ने महज 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इसके बाद भी उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रही। आखिर में एलन 62 गेंदों पर 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था।

Finn Allen T20 Records

न्यूजीलैंड के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर:

फिन एलन इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। एलन अब कीवी टीम के लिए टी-20 में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रैंडन मैक्कलम के नाम था, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाए थे। जबकि महिला क्रिकेट में सूजी बेट्स ने नाबाद 124 रन बनाए थे। अब इस रिकॉर्ड पर फिन एलन का नाम हो गया है। इस मैच में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए 16 छक्के जड़े।

Finn Allen T20 Records

न्यूजीलैंड ने बनाई सीरीज में अजेय बढ़त:

पाकिस्तान की टीम को कीवी टीम के खिलाफ लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने इस सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के लिए इस सीरीज में बाबर आज़म अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। लेकिन उनका साथ कोई दूसरा पाकिस्तानी बल्लेबाज़ नहीं दे पाया। अब पाकिस्तान अगले दो मैचों में जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम लगा देगी। वरना उसे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ सकता हैं।

यह भी पढ़ें – IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।