पटना में प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, छात्रों को उकसाकर सड़क पर प्रदर्शन कराने का आरोप

बिहार पुलिस ने जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के ऊपर एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के हंगामे और प्रदर्शन के बाद प्रशांत किशोर समेत करीब 600 से ज्यादा लोगों को ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है। प्रशांत किशोर पर अभ्यर्थियों को उकसाने और सड़क पर लाने और हंगामा करने समेत कई गंभीर आरोपों में धाराएं लगाई गई हैं।

बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बता दें कि बीते रविवार को पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थी ने धरना प्रदर्शन किया था। हालांकि पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी। जिसके बाद रविवार सुबह से ही पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। जिसके बाद शाम होते-होते प्रदर्शन के दौरान स्थिति बिगड़ थी और सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम हाउस जाने लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। लेकिन अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी थी और आगे बढ़ने की कोशिश की थी। आरोप है कि छात्रों ने आम गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया था और रास्ता जाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। वहीं लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया था।

प्रशांत किशोर के ऊपर एफआईआर

बिहार पुलिस ने रविवार को जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के ऊपर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का आरोप है कि प्रशांत किशोन ने छात्रों को सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था। हालांकि प्रदर्शन के बाद प्रशांत किशोर ने छात्रों से अपील की थी कि वो हंगामा ना करें सरकार के साथ बातचीत होगी। वहीं सरकार के प्रशासनिक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं छात्रों की पांच सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी, जिससे उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके, जिसके बाद ही छात्र आगे फैसला लेंगे। जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रदर्शन की अगुवाई प्रशांत किशोर ही कर रहे थे।

अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इस दौरान गांधी मैदान के पास स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इतना ही नहीं छात्रों को हटाने के लिए कड़कड़ाती ठंड में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था। पटना प्रशासन के मुताबिक प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में अनधिकृत रूप से भीड़ एकत्रित करने और लोगों को उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:सीएम आतिशी की गिरफ्तारी का दावा गलत, ट्रांसपोर्ट विभाग ने कहा सभी आरोप झूठे और भ्रामक