loader

Fire In Ajmer : 30 घंटे बाद भी धधक रहा अजमेर का तीन मंजिला मार्केट, 150 दुकानें बंद, मकान खाली कराए…मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख

Fire In Ajmer

Fire In Ajmer : अजमेर। अजमेर का तीन मंजिला विमला मार्केट 30 घंटे बाद भी धधक रहा है। लगातार कोशिशों के बावजूद आग शांत नहीं हो रही। आग की वजह से पिछले 24 घंटे से आसपास की 150 दुकानें बंद हैं। मार्केट के पास बने मकानों में रहने वाले लोग दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं। स्थानीय लोग इसे अजमेर का अब तक का सबसे बड़ा अग्निकांड बता रहे हैं, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है।

20 दमकल 200 फेरे, फिर भी धधक रही आग

अजमेर के विमला मार्केट में आग शुक्रवार सुबह 9 बजे लगी थी। सुबह धुआं दिखने के साथ ही आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई। तब से अब तक 20 दमकल 200 से ज्यादा फेरे लगाकर लाखों लीटर पानी आग पर डाल चुकी हैं। धुआं निकल सके, इसके लिए बिल्डिंग की दीवार भी तोड़ दी गई है। लेकिन, इसके बावजूद आग की लपटें रह-रहकर उठ रही हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : जैसा देस वैसा वेश…खेत में गेहूं काटती नजर आईं ड्रीम गर्ल…लोकगीतों पर थिरके किरोड़ी मीना

क्यों नहीं बुझ पा रही आग ?

अजमेर के इस तीन मंजिला मार्केट में 20 दुकान और गोदाम आग की चपेट में आ चुके हैं। इनमें ग्राउंड फ्लोर पर बने एक गोदाम में एसी में गैस भरने वाले सिलेंडर रखे हुए थे। बताया जा रहा है दुकान में कुछ बड़े और कुछ छोटे गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इन्हीं सिलेंडर में बार- बार ब्लास्ट हो रहा है, जिससे आग फिर भड़क जाती है। इसके अलावा दुकानों में रखे कपड़े भी रह- रहकर आग पकड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : PM Meets Online Gamers Delhi : देश के टॉप ऑनलाइन गेमर्स से प्रधानमंत्री की मुलाकात..इन गेमर्स के देश में हैं लाखों फॉलोअर्स

बिजली बंद, मकान-दुकानों पर भी ताला

विमला मार्केट में लगी आग से आसपास का इलाका भी प्रभावित है। आसपास बनी 150 दुकानें पिछले 24 घंटे से बंद हैं, तो बिल्डिंग की जद में बने मकानों को भी खाली करवा लिया गया है। इन मकानों में रहने वाले परिवार दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं। यह लोग बता रहे हैं कल से घर नहीं जा पा रहे। पता नहीं आग कब बुझेगी और कब हम अपने घर पहुंचेंगे। इसके अलावा पूरे इलाके में बिजली भी काट रखी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

अजमेर के मार्केट में आग लगने के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- अजमेर में आग लगने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदना हादसे से प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ है। फायर बिग्रेड द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन को प्रभावितों के हर सम्भव सहयोग के लिए निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election Postal Ballot : मतदान में सर्विस वोटर्स की बढ़ी हिस्सेदारी…2019 में 20.8 लाख डाक मत मिले, अब बनेगा नया रिकॉर्ड ?

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]