Fire In Landfill Sight Gajipur Delhi

Fire In Landfill Sight Gajipur Delhi : दिल्ली की हवा में फिर जहरीला धुआं, गाजीपुर से नोएडा तक फैला धुएं का गुबार

Fire In Landfill Sight Gajipur Delhi : दिल्ली। बीते 24 घंटों से ज्यादा वक्त से दिल्ली फिर धुआं-धुआं हो रही है…गाजीपुर में कचरे के ढेर में लगी आग से धुएं का गुबार लगातार निकल रहा है। इसका जहरीला धुआं अब गाजीपुर ही नहीं दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों को प्रभावित कर रहा है, इन जगहों पर लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।

24 घंटे से धधक रहा कचरे का ढेर

दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल में पड़े कचरे में रविवार शाम को आग लगने की खबर आई थी। लेकिन, 24 घंटे का वक्त गुजर जाने के बाद भी कचरे के ढेर में लगी इस आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। अग्निशमन वाहन और अन्य उपकरणों से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार शाम से ही दिल्ली का अग्निशमन विभाग इस आग को बुझाने की कवायद में जुटा हुआ है। लेकिन अभी तक भी आग धधक रही है। हालांकि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब जल्द ही आग पर काबू पा लिए जाने की संभावना है।

कचरे में आग का कारण स्पष्ट नहीं

दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कचरे में आग कैसे लगी, इस बात का ठीक से पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है गर्मी की वजह से कचरे के ढेर ने आग पकड़ ली, जो हवा के साथ फैलती चली गई। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पड़े कचरे में बनी गैस की वजह से आग लगी है, इसलिए यह लगातार धधक रही है और इसे काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

नोएडा तक फैल रहा जहरीला धुआं

दिल्ली में लैंडफिल साइट पर कचरे के ढेर में लगी आग का धुआं गाजीपुर ही नहीं बल्कि नोएडा सहित कई इलाकों में नजर आ रहा है। धुएं की वजह से इन इलाकों में लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। कचरे में लगी आग की वजह से निकल रही तरह- तरह की गैस के साथ उठ रहे धुएं से लोगों को बीमार होने का डर सता रहा है। लोग कह रहे हैं इस जहरीले धुएं से जल्द निजात मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Bjp Won Surat Lok Sabha Seat 2024: देश में बीजेपी का खाता सूरत से खुला, कांग्रेस का नामांकन रद्द, तो निर्दलीयों ने नाम वापिस लिया

आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

दिल्ली में गाजीपुर सहित तीन लैंडफिल साइट हैं, यहां कचरे के ढेर में आग की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। खासतौर से गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ कचरे में आग लगने का अंदेशा ज्यादा रहता है। फिलहाल दिल्ली के अग्निशमन विभाग की टीम कई दमकल और अग्निशमन उपकरणों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बोले- नक्‍सलवादियों सरेंडर कर दो, वरना परिणाम जानते हो…

बीजेपी को मिला आप के खिलाफ मुद्दा

गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगने से जहां आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है, वहीं इस घटना ने बीजेपी को घर बैठे मुद्दा दे दिया है। बीजेपी नेता आग के मुद्दे को लेकर कह रहे हैं दिल्ली सरकार ने गाजीपुर लैंडफिल साइट को खाली करने का वादा किया था, अब तक लैंडफिल साइट खाली नहीं हुई है। मेयर के चुनाव के बीच बीजेपी को लैंडफिल साइट पर आग लगने की वजह से मिला मुद्दा अब दिल्ली सरकार के लिए नई टेंशन बनता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : Who is Mukesh Dalal: 2024 लोकसभा चुनावों में जीतने वाले पहले सांसद सूरत के मुकेश दलाल के बारे में जानिए ?