First AI Teacher

First AI Teacher: अब केरल की स्कूल में पढ़ाएंगी ये पहली AI टीचर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

First AI Teacher: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ट्रेंड चल गया है, ऐसा इसलिए क्यूंकि हर कोई चीज़ AI की मदद से क्या से क्या बन जाती है। आपको बता दें कि केरल के एक स्कूल में कुछ अलग बात देखने को मिली, अब बच्चों को केरला की स्कूल में AI टीचर पढ़ाएंगी। केरल के कडुवायिल थंगल चैरिटेबल ट्रस्ट ने Makerlabs Edutech के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया गया है, चलिए इसके सभी डिटेल पर एक नजर डालते हैं।

स्कूल की पहली AI टीचर

ये वीडियो मेकरलैब्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ है, जिसमें ये एआई टीचर हर तरह की भाषा बोल सकती है। साथ ही ये हर तरह के मुश्किल प्रश्नों का उत्तर दे सकती है, साथ ही इसमें आपको पर्सनल वॉइस असिस्टेंस फीचर मिलेगा। बता दें कि ये भारत सरकार की एक योजना है, इस योजना का मकसद है कि बच्चों की एक्टिविटी बढ़ाना है। इससे वह कई भाषा में बात कर सकते हैं, उन्हें कुछ नई चीज़ें सिखने को मिलेगी।

सोशल मीडिया पर शेयर हुआ AI रोबोट टीचर का वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे शेयर कर कैप्शन में लिखा कि ‘इनोवेशन में सबसे आगे रहते हुए मेकरलैब्स एडुटेक को अपने लेटेस्ट क्रिएशन ‘आइरिस – एआई टीचर रोबोट’ को पेश करने पर गर्व है, जो सीखने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। आइरिस आने वाले समय में और भी जबरदस्त इनोवेशन के लिए विश्वास जगाते हुए सीमाओं को तोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. आइरिस ‘रोबोटिक्स और जनरेटिव एआई’ का एक कॉम्बिनेशन है. रोबोट में एक इंटेल प्रोसेसर और एक को-प्रोसेसर है जो कई तरह के कमांड को संभालेगा.’ ये रोबोट आने वाली जनरेशन के लिए कमाल होने वाला है।

यह भी पढ़े: Anupam Kher Birthday: ‘हम आपके हैं कौन’ शूटिंग के दौरान इस गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे अनुपम खेर, जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें