Salman Khan Father Threatened

Salman Khan Father Threatened: सलीम खान को धमकी देने वाली महिला की पहली फोटो आई सामने, सीसीटीवी में हुई कैद

Salman Khan Father Threatened: सलमान खान इन दिनों चर्चा में बने हुए है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर के घर पर फायरिंग के महीनों बाद सलीम खान को धमकी मिली है। बता दें कि बीते दिन मॉर्निंग वॉक पर गए Salim Khan को एक महिला ने धमकाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। अब सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर भी सामने आई है। महिला ने सलमान खान के पिता को कहा, “लॉरेंस बिश्नोई को बुलाऊं?”

सीसीटीवी में कैद हुई महिला की तस्वीर

सोशल मीडिया पर सलीम खान को धमकी देने वाली महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि महिला ब्लैक कलर का बुर्का पहने नजर आ रही है और एक शख्स के साथ बाइक की बैकसीट पर बैठी है। परन्तु बुर्के की वजह से महिला का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन बाइक चलाने वाले व्यक्ति का चेहरा दिख रहा है। सीसीटीवी में कैद हुए दोनों की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Salim Khan

घर पर हुआ था हमला

बता दें कि अप्रैल के महीने में सुबह-सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। एक्टर के घर के बाहर बाइक सवार ने कई राउंड फायरिंग की और फिर वहां से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्त में आने के बाद एक आरोपी ने कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई से प्रेरित था। सलमान खान को लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: सलमान खान के पिता को फिर मिली धमकी!, बुर्के में स्कूटी से आई महिला बोली-‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?”