Foreign Minister S Jaishankar

India Maldives Row : ‘मैं इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता’, भारत-मॉलदीव विवाद पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क)। India Maldives Row : भारत और मॉलदीव के बीच रिश्तों में खटास दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि अभी तक भारत पर निर्भर रहने वाला मॉलदीव आज चीन का सानिध्य पाकर आज भारत को ही तेवर दिखा रहा है। ऐसे में जब देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती कि हर देश हर समय भारत का समर्थन करेगा।

मै गारंटी नहीं दे सकता -एस जयशंकर

नागपुर में टाउनहॉल में बैठक के दौरान एस जयशंकर ने मालदीव विवाद (India Maldives Row) पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजनीति में मैं गारंटी नहीं दे सकता कि हर देश हमारा समर्थन करेगा। विदेश मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि हमने पिछले 10 सालों में कई देशों से अच्छे संबध स्थापित किए है जिसका हमें काफी फायदा भी हुआ है।

चीन से संबध अभी सामान्य नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन विवाद (India Maldives Row) पर बात करते हुए कहा कि सीमा पर गतिरोध के बीच चीन को संबधों के सामान्य रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर आपसी सहमति नहीं है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने इस बात पर समझौता किया था कि दोनों देश सीमाओं पर अपने सैनिक इकट्ठा नहीं करेंगे और अपनी गतिविधियों में पारदर्शिता रखेंगे लेकिन चीन ने 2020 में इस समझौते का उल्लंघन किया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन ने एलएसी (LAC) पर काफी सैनिक इकट्ठा कर लिए थे जिसके कारण गलवान घाटी में काफी हिंसा हुई।

य़ह भी पढ़ें – India Maldives Ties: ‘भारत को 15 मार्च से पहले हटा लेनी चाहिए अपनी सेना – मोहम्मद मुइज्जू

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।