Rajiv Gandhi 80th Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज, पिता को याद कर राहुल गांधी ने लिखा ये भावुक पोस्ट…

Rajiv Gandhi 80th Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 80वीं जयंती है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वीर भूमि’ जाकर अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उन्हें भारत में दूरसंचार और आईटी क्रांति का जनक बताया।

पिता को याद कर भावुक हुए राहुल गांधी…

राहुल गांधी ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ‘X’ पर लिखा, ‘एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक…

पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने – आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा।’

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: TMC सांसद अरूप चक्रवर्ती के बिगड़े बोल, कहा- ‘अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घूमेंगे तो…’,

वहीं इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली स्थित ‘वीर भूमि’ गए। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर श्रद्घ-सुमन अर्पिता किया।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’

‘दूरसंचार और आईटी क्रांति के जनक’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘आज देश ‘सद्भावना दिवस’ मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी, भारत के महान सपूत थे। उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया।

मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए।

ये भी पढ़ेंःKolkata Rape Murder Case: आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट जारी, मिल सकते हैं कई सवालों के जवाब!

हम भारत रत्न, राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’

1984 से 1989 तक थे भारत के प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक भारत का नेतृत्व किया। वर्ष 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। उन्हें देश में दूरसंचार और आईटी क्रांति लाने के लिए जाना जाता है।