सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar Al-Assad), जो फिलहाल रूस (Russia) में रह रहे हैं, पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि असद ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी, और डॉक्टर के आने से पहले उनकी हालत और खराब हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असद और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के रिश्तों में खटास आई है, और इस घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, जब सीरिया (Siriya) में तख्तापलट हुआ था, तब रूस ने ही असद और उनके परिवार को शरण दी थी।
असद पिछले 8 दिसंबर से अपने परिवार के साथ पुतिन के संरक्षण में मॉस्को में रह रहे हैं। इस हमले ने उनकी सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को जहर देकर मारने की साजिश
ब्रिटिश अखबार द सन (The Sun) की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई। 59 वर्षीय असद ने रविवार, 29 दिसंबर को अचानक सांस लेने में दिक्कत और खांसी की शिकायत की। उन्हें घुटन महसूस होने लगी और तुरंत अपनी सुरक्षा टीम से मदद मांगी।
सुरक्षाकर्मी उनके लिए पानी लाए, लेकिन डॉक्टर के पहुंचने से पहले उनकी हालत और बिगड़ गई। इस घटना की जानकारी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऑफिस तक भी पहुंची। इसके बाद रूसी सरकार ने आदेश दिया कि असद का इलाज उनके घर पर ही किया जाए। मेडिकल टीम को उनके अपार्टमेंट में तैनात किया गया, जो अब उनकी सेहत पर नज़र रख रही है।
अब असद की हालत स्थिर
रविवार, 29 दिसंबर को असद को घुटन महसूस होने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनके घर पर ही इलाज करना शुरू किया। असद से सैंपल लेकर जांच की गई, और यह सामने आया कि उन्हें जहर दिया गया था। इलाज के बाद सोमवार, 30 दिसंबर की शाम तक असद की हालत में सुधार हुआ। डॉक्टरों का कहना है कि अब असद की हालत स्थिर है।
पुतिन-असद के आपसी रिश्तों में आई खटास?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जानकारी सामने आ रही है कि पुतिन और बशर अल-असद के रिश्ते खराब हो गए हैं। कहा जा रहा है कि अब दोनों नेताओं के बीच भरोसा नहीं रहा। इससे पहले, असद और उनकी पत्नी असमा के बीच भी विवाद की खबरें आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असमा ब्रिटेन वापस जाना चाहती थीं, लेकिन उनके पासपोर्ट की वैधता खत्म हो गई, जिससे वे नहीं जा पाईं। असमा का जन्म लंदन में हुआ था और अब वे असद के साथ मॉस्को में रह रही हैं। कुछ खबरों में ये भी कहा गया है कि असमा, असद से तलाक ले सकती हैं।
यह भी पढ़े: