UP Accident: मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार रेलवे क्रासिंग के खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी। इस कार के पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए गए। इन घायलों को मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनकी अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े: अरूणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव की वोटिंग से पहले ही जीतें बीजेपी के 10 उम्मीदवार
रेलवे क्रासिंग के पास हादसा
मुरादाबाद (UP Accident) के कांठ क्षेत्र में सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर खाई में पलट गई। वहां जोरदार आवाज आने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां राहत ओर बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़े: मेरठ में पीएम मोदी तो दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की जनसभा
अस्पताल में दो का ईलाज जारी
अस्पताल में डॉक्टर ने तीन महिलाओं समेत चार को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल है। जिनका मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे के सभी मृतक और घायल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। वह मुरादाबाद के मुगलपुरा में रिश्तेदार के घर होली मिलने आ रहे थे।
यह भी पढ़े: चुनाव लड़ने और हारने वाला, फिर भी मशहूर पद्मराजन की कहानी…
एसपी संदीप मीणा का बयान
मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप मीणा ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ है। सभी जान गंवाने वालों की पहचान संगीता रस्तोगी, आशिका रस्तोगी (19), यश रस्तोगी (26), आरती रस्तोगी (45) तौर पर हुई है। वह देहरादून के थाना तिलक रोड के गढ़ मकान नंबर 13 जी मोहल्ला डांडीपुर के रहने वाले थे। वह मुरादाबाद के मुगलपुरा में रिश्तेदार के घर होली मिलने आ रहे थे।