Big Breaking : सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में कार और ट्रक की टक्कर में दो मासूमों समेत जिंदा जले 6 लोग

Big Breaking सीकर : जिले के फतेहपुर शेखावाटी में आशीर्वाद चौराहे के पास स्थित पुल पर  रविवार दोपहर कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पुल पर कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई । हादसे के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़े: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए शूटर्स ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार सवार मृतको की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़े: ईरान का इस्राइल पर हमला, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुलाई वॉर कैबिनेट की बैठक

मौके पर मौजूद फतेहपुर शेखावाटी पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है। कार में दो जिंदा बच्चों के शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 6 हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने के बाद जब कार को देखा गया तो कार में दो मासूम बच्चों के जिंदा जले हुए शव मिले हैं।