Friendship Day 2023 : दोस्त इरफान खान को याद कर भावुक हुए तिग्मांशु, बोले- अब मेरा कोई दोस्त नहीं
आज जिस तरह सभी जगह फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है, वहीं बॉलीवुड राइटर और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिअ ने इरफान खान को याद किया है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तिग्मांशु ने कहा कि इरफान उनके एकलौते दोस्त थे।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सीनियर थे इरफान खान
दिवंगत एक्टर इरफान खान ने ‘Haasil’ (2003) और ‘Paan Singh Tomar’ (2012) जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। इरफान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में तिग्मांशु के सीनियर थे। दोनों के बीच काफी तगड़ी बॉन्डिंग थी। तिग्मांशु का कहना है, ‘अपनी जोड़ी बस बन गई और हम अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में साथ-साथ आगे बढ़े’।
यह भी पढ़े – हॉस्पिटल बेड पर फाइनल की थी ‘OMG-2’ की स्क्रिप्ट, COVID-19 से लड़ते हुए अक्षय ने वीडियो काल पर की थी फाइनल
तिग्मांशु ने इरफान के लिए कही यह बात
तिग्मांशु ने कहा, ‘मेरा भी कोई दोस्त अब बचा नहीं है। वह एकलौता ऐसा दोस्त था जो मेरी सारी गलतियों और कमजोरियों को जानता था। मेरे सारे प्लस और माइनस पॉइंट उसे पता थे। उसके सामने मैं वैसे ही रहता था, जैसा मैं हूं। अब जब वह मेरा साथ छोड़ गया तो अब वह उम्र नहीं है, जब नए दोस्त बनें।’ तिग्मांशु ने कहा कि इरफान के अंदर वह खूबी थी कि वह उन्हें पूरी तरह समझते थे।
इरफान तुरंत पकड़ लेते थे तिग्मांशु की गलती
एक्टर ने कहा, ‘इरफान मेरी गलतियां पकड़ लेता था। उसके सामने मैं कुछ लंबी लंबी हांक नहीं पा रहा था। लेकिन, अब अपनी कमजोरियों को छुपाता ही रहूंगा, क्योंकि मैं अब किसी और के साथ इन्हें शेयर नहीं कर सकता हूं।’ बता दें कि अप्रैल 2020 में इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से दो साल जंग लड़ने के बाद एक्टर ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।