Friendship Day 2023 : इन फिल्मों मे दिखाई गई है सच्ची दोस्ती की कहानी, मित्रता शब्द का मतलब सिखाती है ये कहानियां..
Friendship Day 2023 आज पूरा देश फ्रेंडशिप डे मना रहा है। दोस्ती वो रिश्ता है जो रंग, धर्म, उम्र नहीं देखता है। माना जाता है कि फिल्में समाज का आईना होती है। फिल्मों की कहानियां असल जिंदगी से प्रेरित होकर बनाई जाती है। आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर आज हम आपको उन फिल्मों की कहानियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन फिल्मों में दोस्ती की असल महत्व बताया गया है। वैसे तो हमारे जीवन में कई दोस्त बनते है, लेकिन सच्चे दोस्त बहुत ही कम होते है। आज का दिन उन्हीं दोस्तों के लिए है, जो घड़ी के हर उस हिस्से में आपकी मदद के लिए मौजूद रहते है, जब हमारे अपने भी आने में असमर्थ होते है। आइए जानते है उन फिल्मों के बारे में जो हमें दोस्ती शब्द का मतलब समझाती है।
एम एस धोनी द अन्टोलड स्टोरी
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रियल लाइफ से प्रेरित है। इस फिल्म के कई सीन धोनी और उनके दोस्तों को लेकर है, जिसमें धोनी के दोस्त उनको आगे बढ़ाने से लेकर हर तरह से उनकी मदद करते नजर आते है। कई बार धोनी ने भी अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनके दोस्त उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए मेहनत करते है। इस फिल्म को देखने के बाद आप यह पता लगेगा कि दोस्ती हमेशा निश्वार्थ भाव से होनी चाहिए।
रांझणा
यह फिल्म बनारस की गलियों की कहानी को दर्शाती है, जहां कुंदन (धनुष) अपने सच्चे दोस्त मुरारी के साथ नजर आते है। जो हर वक्त पर अपने दोस्त की मदद करता है और उसके अच्छे समय से लेकर बुरे समय में भी उसका साथ देता हुआ नजर आता है। इस फिल्म में दोस्ती की एक अच्छी कहानी नजर आती है। हम सभी को इस फिल्म से दोस्ती के गुण नजर आते है।
संजू
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय दत्त की असल जिंदगानी के बारे में है। इस फिल्म में संजय दत्त के उस दोस्त के बारे में दिखाया गया है, जो अपने दोस्त को ड्रग के नशे से बाहर निकलने में मदद करता है, उसे जिंदगी जीने का सही मतलब बताता है। खुद संजय दत्त ने कई बार बताया है कि वो आज संजय दत्त नहीं होते अगर उनकी जिंदगी में उनका सबसे प्यारा दोस्त न होता। आप सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
चिल्लर पार्टी
दोस्ती किसी इंसान से हो या जानवर से दोस्ती.. आखिर दोस्ती होती है। नन्हें-मुन्हें कलाकारों की यह फिल्म हमें यह सी ख देती है चाहे कुछ भी हो जाए हमें अपने दोस्तों का साथ किसी भी नौबत में नहीं छोड़ना है। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि एक सोसाइटी के कुछ बच्चों की दोस्ती गली में रहने वाले एक प्यारे से कुत्ते से हो जाती है। इसके बाद जब उस कुत्ते को वहां से हटाने की बात होती है तो सारे बच्चे एक साथ मिलकर उस क्षेत्र के एमएलए से भी लड़ जाते है और अनशन करते है और अपने चार पैर वाले दोस्त को बचा लेते है।
फुकरे
इस फिल्म का ‘चूचा’ नाम का किरदार तो आप सभी को याद ही होगा जिसके अजीब सपने किसी लाट्री का नंबर बन जाते है। यह फिल्म हमें अपने दोस्तों पर भरोसा करना सिखाती है। फिल्म में पुलकित सम्राट (हनी) अपने दोस्त वरुण शर्मा पर इतना भरोसा करते है कि कर्ज में डूबने के बाद भी वह अपने दोस्त की बातों पर विश्वास जताते हैं और लार्टी नंबर बनाकर कर्ज से छुटकारा पा जाते है।
ऐसी कई बॉलीवुड की कई फिल्में है जो हमे दोस्ती का महत्व समझाती है। आप को भी अपने दोस्तों के साथ बैठकर इन फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहिए और अपनी दोस्ती को और घहरा बनाना चाहिए।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।