Cricketers who got divorced: इस समय इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे चहल और धनश्री वर्मा 4 साल बाद अलग हो चुके हैं। 20 मार्च 2025 को मुंबई की फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक पर अंतिम मुहर लगाई। वैसे, युजवेंद्र ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिनका ऐसे तलाक हुआ हो। उनसे पहले भी कई दिग्गज स्टार प्लेयर्स की शादी बुरे मोड़ पर खत्म हुई थी। आइए आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जो तलाक के दर्द से गुजर चुके हैं।
शिखर धवन-आयशा मुखर्जी का तलाक
शिखर धवन इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर रहे हैं। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर ने पहले से तलाकशुदा और दो बच्चों की मां आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दोनों 11 सालों तक साथ रहे थे। उनका साथ में एक बेटा जोरावर भी है, जो आयशा के साथ मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में रहता है। दोनों हंसी-खुशी रह रहे थे, लेकिन फिर उनके रिश्ते में खटास आ गई और वे अक्टूबर 2023 में बुरी लड़ाई के बाद अलग हो गए थे। बता दें कि अब शिखर की अपने बेटे से भी बात नहीं होती है, क्योंकि आयशा ने उन्हें अपने बेटे से मिलने पर रोक लगा दी है।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक समय में क्रिकेट जगत के मशहूर कपल्स में से एक थे, लेकिन 2020 में शादी के बंधन में बंधे हार्दिक और नताशा 2024 में अलग हो गए थे। हार्दिक ने सर्बिया की मॉडल नताशा को जनवरी 2020 में समंदर में बोट पर एक डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था। उसी साल शादी के कुछ महीनों बाद उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। दोनों ने 14 फरवरी 2023 को राजस्थान में हिंदू और क्रिश्चियन तरीके से ग्रैंड वेडिंग भी की थी, लेकिन एक साल बाद 2024 में दोनों अलग हो गए।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की थी दो शादी, दोनों बार हुआ तलाक
तलाक की इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने दो शादियां की थीं, लेकिन दोनों ही टूट गई। पहली शादी उन्होंने 1987 में नौरीन संग निकाह किया था। दोनों के दो बेटे हुए, लेकिन 9 साल बाद 1996 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद उसी साल वह संगीता के प्यार में पड़ गए, दोनों ने शादी भी की, लेकिन क्रिकेटर की दूसरी शादी भी टूट गई।
विनोद कांबली और नोएला लुईस का तलाक
विनोद कांबली इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर रहे हैं, जिन्होंने नशे की बुरी लत की वजह से अपना करियर बर्बाद कर दिया। पर्सनल लाइफ में उन्होंने भी तलाक का दर्द झेला। उनकी पहली शादी एक रिसेप्शनिस्ट नोएला लुईस से हुई थी। यह शादी कुछ ही सालों में खत्म हो गई थी। इसके बाद कांबली ने मॉडल एंड्रिया हेविट को अपना हमसफर बनाया, जिनसे उन्हें एक बेटा है।
मोहम्मद शमी-हसीन जहां
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का हसीन जहां संग तलाक बेहद विवादित रहा है। दरअसल, चीयरलीडर रहीं हसीन जहां ने क्रिकेटर पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। दोनों की एक बेटी आयरा हैं।
दोनों अपनी बेटी की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। वे दोनों 2018 में अलग हो गए थे।
ये भी पढ़ें:
- युजवेंद्र-धनश्री का सिर्फ एक महीने में हुआ ‘म्यूचुअल डिवोर्स’, 45 मिनट तक चली काउंसलिंग, जानें तलाक की बड़ी बातें
- Yuzvendra-Dhanashree Divorce: एलिमनी की चर्चा के बीच चहल ने धनश्री पर किया कटाक्ष? टी-शर्ट पर लिखा था- ‘खुद आत्मनिर्भर बनो’
- तमन्ना भाटिया की नेट वर्थ EX-BF विजय वर्मा से कई गुना है ज्यादा, जानें उनके घर और कार कलेक्शन के बारे में