Rajasthan में दो दिन के लिए फ्यूल स्टेशन बंद, सभी पंप संचालक हड़ताल पर
Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर गई है। इस कारण 10 मार्च से 12 मार्च तक प्रदेश में डीलर पेट्रोल-डीजल की खरीदी-बिक्री नहीं करेगा। इस हड़ताल के बाद शनिवार से ही प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए गाड़ियों की लाइनें लगी दिखी।
यह भी पढ़े: अरुण गोयल के इस्तीफा पर कांग्रेस हमलावर, कहा- संस्थाओं का विनाश नहीं रुका तो हावी…
डीलर्स का हड़ताल आह्वान
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Rajasthan) ने 10 मार्च रविवार की सुबह 6 बजे से 12 मार्च की सुबह 6 बजे तक के लिए हड़ताल का आह्वान किया है। जिसके बाद राजस्थान के शहरों में पेट्रोल पंप 10 मार्च रविवार-11 मार्च सोमवार को बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को फ्यूल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। फ्यूल ऑपरेटर्स ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी के बाद भी राजस्थान सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर वैट को कम नहीं किया है।
यह भी पढ़े: बेंगलुरु निवासियों के लिए पानी की कमी! अनावश्यक पानी उपयोग पर 5 हजार जुर्माना
डीलर कमिशन में बढ़ोतरी
वहीं तेल कंपनियों ने पिछले सात साल से पेट्रोल पंपों (Rajasthan) के डीलर कमिशन में बढ़ोतरी नहीं की है। इससे पेट्रोल पंप संचालकों की कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है। वह मांग करने के बाद भी ध्यान नहीं दिए जाने से हड़ताल करने पर मजबूर हुए हैं। इस हड़ताल से राजस्थान के पेट्रोल पंप दो दिनों तक डीजल पेट्रोल की बिक्री करेंगे, न ही वे तेल कंपनियों से तेल की खरीद करेंगे, राजधानी जयपुर समेत विभिन्न शहरों में पेट्रोल पंप संचालक प्रदर्शन भी करेंगे।