Chandigarh : पंजाब और दुनिया में खालिस्तान का राग अलापने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा जाँच एजेंसी की दबिश के बाद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह घबरा गया है और किसी भी समय आत्म सर्मपण (Surrender) कर सकता है. पिछले कई दिनों से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लगातार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के रडार पर है और बीच-बीच में अमृतपाल के फोटो और सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आए है.
भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण करने की खबरों के बीच अमृतसर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. बठिंडा के तलवंडी साबो में तख्त दमदमा साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई. अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आज दमदमा साहिब में मौजूद हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमृतपाल अमृतसर या उसके आसपास के किसी जिले में सरेंडर कर सकता है. हालांकि, इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे हैं. यह कयास ये भी लग रहे हैं कि अमृतपाल सिंह दमदमा साहिब में सरेंडर कर सकता है.
यहां पढ़ें- Atiq Ahmed: उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद
कुछ घंटो पहले उग्र खालिस्तानी उपदेशक अमृतपाल सिंह के पंजाब (Punjab) स्थित होशियापुर जिले में छिपे होने की आशंका की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस ने होशियारपुर और फगवाड़ा रोड को पूरी तरह सील कर दिया. होशियारपुर जिले के मनैया गांव के पास नाकाबंदी लगाई गई थी. पुलिस ने लुधियाना नंबर वाली एक सफेद रंग की इनोवा को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उसमें बैठे 4 युवकों ने गाड़ी भगा ली. पुलिस ने उनका पीछा किया तो युवक इनोवा लेकर मनिया गांव में घुस गए. पुलिस जब तक करीब पहुंचती चारों गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस को शक है कि उस इनोवा में अमृतपाल और उसके साथी सवार थे.
Leave a Reply