Gadar 2 Box Office Collection Gadar 2 collected 300 crore in one week

Gadar 2 Box Office Collection : Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, एक हफ्ते में तोड़े कई रिकार्ड

Gadar 2 Box Office Collection सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जैसी स्टारकास्ट वाली फिल्म गदर-2 (Gadar 2) को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि इस फिल्म ने रिलीज के बाद से महज सात दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कई रिकार्ड तोड़ दिए है। इस बार फिल्म की कहानी में ही भले ही उतना दम न हो लेकिन दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।

पहले दिन की 40 करोड़ की ओपनिंग
सनी देओल पिछले काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रहे थे, जिसके कारण उनके फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और एक्साइटेड थे। इसके साथ ही इस फिल्म का पहला पार्ट गदर (Gadar) दर्शकों को खूब पसंद आया था। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय की दिखाई गई उस कहानी को लोगों से खूब प्यार मिला था। यही कारण है कि फिल्म गदर (Gadar) के दूसरे पार्ट (Gadar 2) को लोगों ने पहले ही दिन खूब प्यार दिया और पहले ही दिन इस फिल्म ने 40 करोड़ का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar citizenship: अक्षय तो बन गए भारतीय लेकिन आलिया समेत कई सुपरस्टार्स अभी भी नहीं है इंडियन

300 करोड़ कमाकर बनी सबसे बड़ी फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद गदर 2 (Gadar 2) साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, इसके साथ ही गदर 2 ने (Gadar 2) ने फिल्म द केरला स्टोरी को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2 Box Office Collection) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। गदर 2 (Gadar 2) ने द केरल स्टोरी के लाइफटाइम कलेक्शन (242.20) को पीछे छोड़ दिया है, और 300 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।