Gajendra Singh Shekhawat

Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने गुजरात में बोला काँग्रेस पर हमला…

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Gajendra Singh Shekhawat: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से बनासकांठा सीट जीतने के लिए जोर-शोर से प्रचार (Gajendra Singh Shekhawat) अभियान में जुट गई है। इसी कार्यक्रम में  केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। वहीं पर एक इंटरव्यू में राहुल गांधी और काँग्रेस पर अपने बयान में कहा कि सालों भारत पर अन्याय करने वाले अब न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।

काँग्रेस कर रही है गुमराह

कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर बयान देते हुए कहा कि ‘न्याय यात्रा जहां से निकलती है वहां क्या होता है ये मुझे कहने की जरूरत नहीं है। जब छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया है तो ये लोग देश को बांटने और गुमराह करने का काम कर रहे हैं, जिसका जवाब देश की जनता इस बार इन्हें देगी।

न्याय यात्रा पर क्या बोले शेखावत

गुजरात के कार्यक्रम में ओटीटी इंडिया और गुजरात फ़र्स्ट को इंटरव्यू देते हुए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कहा कि, “न्याय यात्रा ऐसे लोग लेकर निकले हैं, जिन्होने सालों से देश के साथ अन्याय किया, देश के गरीबों और महिलाओं के साथ अन्याय किया। देश को बांटने का काम किया। अब वो देश के लिए न्याय मांगने का काम कर रहे हैं। जनता उनका सच जान चुकी है।”

काँग्रेस में निराशा

काँग्रेस में जिस तरह से बदलाव आ रहा है उस पर शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि, काँग्रेस में घोर निराशा फैली हुई है, यही वजह है कि काँग्रेस छोड़ कर भाजपा में आने वाले लोगों की तादाद रोज बढ़ती जा रही है। सबके सामने आ गया है कि काँग्रेस के साथ क्या होने वाला है। अब काँग्रेस के कुकर्मों का न्याय ईश्वर और देश के मतदाता कर देंगे।

Gajendra Singh Shekhawat

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का विवादित बयान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 3 साल (Gajendra Singh Shekhawat) से और आने वाले 5 साल भी देश की 80 करोड़ जनता को निरंतर भोजन मिलता रहे इसके लिए कार्य कर रहे हैं और व्यवस्था कर चुके हैं। विश्वभर में कोरोना काल के समय और यूक्रेन – रशिया युद्ध के समय बढ़ी महंगाई के बावजूद गरीब का घर चलता रहे उस पर राहुल गांधी बदनीयती से गलत आरोप लगा रही है। अब काँग्रेस भरोसा खो चुकी है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री फिर से बनेंगे।

फेल रही न्याय यात्रा

काँग्रेस अपने कुकर्मों की वजह से आई हाशिये (Gajendra Singh Shekhawat) पर और अब जो हालत दिखाई दे रही है उसमें जो स्थिति दिखाई दे रही है वो भी नहीं रहेगी। मोदी तीसरी बार केंद्र में सरकार लेकर आ रहे हैं और इस बार प्रचंड बहुमत यानि 400 पार का नारा जो है वो सत्य होने वाला है। इस बार काँग्रेस को अपने कर्मों की सज़ा जनता लोकसभा चुनाव में देने वाली है। भाजपा कि सरकार केंद्र में फिर से आएगी ही आएगी। मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत ने भाजपा की लोकसभा में जीत पर पूरा भरोसा दिखाया और मोदी के 400 पार के आंकड़े को सही बताया।

यह भी पढ़े: RANDEEP HOODA BJP TICKET: लोकसभा चुनाव में हरियाणा से लड़ेंगे रणदीप हुडा, बीजेपी दे सकती है टिकट!