गांदरबल आतंकी हमला: PAK पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा-‘कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा’

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की आलोचना करते हुए कहा कि ये बहुत दर्दनाक घटना है। अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर पाकिस्तान कभी नहीं बनेगा।

‘उन बेचारों को दरिंदों ने कल शहीद कर दिया’

गांदरबल आतंकी हमले पर पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, ”देश के कोने-कोने से कई गरीब मजदूर अपनी कमाई के लिए यहां आते हैं और अपने खानदान को घर चलाने के लिए पैसे भेजते हैं। उन बेचारों को इन दरिंदों ने कल शहीद कर दिया। उनके साथ साथ हमारे एक डॉक्टर साहब भी थे, जो लोगों की खिदमत करते थे। कल वो भी अपनी जान खो बैठे।

‘वो समझते हैं कि यहां पाकिस्तान बनेगा’

अब्दुलान ने आगे कहा, ”अब बताई मुझे, उन दरिंदों को इससे मिलेगा क्या? क्या वो समझते हैं कि इससे यहां पाकिस्तान बनेगा? कई सालों से हम ये देख रहे हैं। वो आ रहे हैं वहां से। हम कोशिश कर रहे हैं कि ये मामला खत्म हो। हम लोग आगे बढ़े और मुश्किलों से निकल सके।”

‘कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा’

नेशनक कॉनफ्रेंस के नेता ने कहा, ”मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों ये कहना चाहता हूं कि अगर वो सचमुच हिंदुस्तान से दोस्ती चाहते हैं, तो फिर ये बंद करिए। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा… नहीं बनेगा…नहीं बनेगा। हमे मेहरबानी करके इज्जत से रहने दीजिए, तरक्की करने दीजिए। कब तक आप हम लोगों को मुसीबत में डालते रहेंगे।47 से आपने शुरू किया। बेगुनाहों को मरवाया। क्या पाकिस्तान बना? जब 75 साल में पाकिस्तान नहीं बना, तो आज कैसे बनेगा।”

Farooq Abdullah

‘यही चलता रहा तो हम कैसे आगे बढ़ेंगे? ‘

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”अल्लाह के वास्ते अपने मुल्क की तरफ देखिए। उसकी जो तरक्की हो सकती है करिए और हम लोगों को अपने खुदा के पास छोड़ दीजिए। हमे अपनी तकदीर बनानी है। हम इस मुसीबत से निकलना चाहते हैं। हम गरीबी को दूर करना चाहते हैं, बेकारी को दूर करना चाहते हैं। इस आंतकवाद से ये नहीं होगा। यही चलता रहा तो हम कैसे आगे बढ़ेंगे? वक्त आ गया है कि उनको ये बंद करना होगा, नहीं तो इसके अंजाम बाद में जो होंगे बहुत सख्त होंगे।”

कब और कहां हुई घटना

जम्मू-कश्मीर का गांदरबल जिला रविवार रात उस समय दहल उड़ा, जब आतंकियों ने वहां हमला बोला। आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं। जिसमें से 2 अधिकारी और 3 श्रमिक हैं। वहीं 5 मजदूर घायल है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। बता दें कि सभी मजदूर सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। जिसे केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया किसुरंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूर रविवार रात जब मेस में खाना खाने पहुंचे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले ही आतंकी हमले को अंजाम देकर फरार हो गए। इस दौरान वहां मौजूद दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। दोनों गाड़ियां जल कर खाक हो गईं।

ये भी पढ़ेंः लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हमले की जिम्मेदारी