Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024: वैनायकी सिद्धि विनायक गणेश चतुर्थी शनिवार को, ज्योतिषाचार्य से जानिए शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024: महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं राकेश पाण्डेय ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस बार यह पर्व (Ganesh Chaturthi 2024) शनिवार को है। श्री गणेश चतुर्थी इस बार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि दिवा 02:05 तक है। शनिवार का दिन, चित्रा नक्षत्र दिवा 10:43 तक है।इस दिन व्रह्म योग मिल रहा है। जो अत्यन्त शुभप्रद है ।

Ganesh Chaturthi
ज्योतिषाचार्य पं राकेश पाण्डेय
कब है पूजा का मुहूर्त

पूजन का शुभ मुहूर्त प्रातः 08:42 से 10:58 व 12:33 से 02:05 तक है। श्रीगणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) के दिन गणपति बप्पा की घरों में स्थापना की जाती है। ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय बताते है की घर के ईशान कोण में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में रखी सभी गणेशजी की तस्वीरें पूर्व-उत्तर दिशा में होनी चाहिए। श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहते हैं। वह अपने भक्तों के सभी दुखों और कष्टों को हर लेते हैं।

Ganesh Chaturthi 2024ऐसे करें पूजा

– सर्वप्रथम गणेश जी की मूर्ति किसी चौकी पर पीला आसान बिछा कर उस पर स्थापन करे।
– श्रीविघ्न हर्ता गणेश जी का ध्यान कर षोडशोपचार ( जल, पंचामृत, वस्त्र, जनेऊ, चन्दन, अक्षत, पुष्प, माला, सिन्दूर,रोली, अबीर, हल्दी, गुलाल, अभ्रक, दुर्बा वेलपत्र, धूप, दीप आदि के पश्चात लड्डू का भोग लगाकर घी की आरती करें।
– श्री संकट नाशक श्री गणेश स्त्रोत का पाठ व गणेश सहस्त्रार्चन करना चाहिए व भगवान की स्तुति करते हुए प्रार्थना करना चाहिए जिससे समस्त विघ्नों को दूर करते हुए आपके समस्त मनोरथ को पूर्ण करते है।

यह भी पढ़ें: Ekadashi in September 2024: सितम्बर महीने में पड़ेंगी दो एकादशी, जानिए तिथि, समय और इनका महत्व